नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना
Delhi News Update (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने एक बार फिर से दिल्ली की आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जनता से झूठे वादे करके केजरीवाल दो बार दिल्ली की सत्ता को हासिल कर चुके हैं लेकिन दिल्ली की जनता इस बार उनकी बातों में नहीं आएगी। नई दिल्ली प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा कि दिल्ली में वायु और जल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अरविन्द केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कोई काम नहीं किया है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खतरनाक दमघोटू वायु प्रदूषण और यमुना के प्रदूषित जहरीले पानी के कारण दिल्ली के लोगों की 10-11 वर्ष आयु कम हो रही है, जिसके लिए आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है।
संदीप दीक्षित ने कहा कि राजधानी में अरविन्द केजरीवाल ने प्रदूषण के लिए हमेशा पराली जलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया है, जबकि पिछले 8-9 साल पहले से क्यों वायु प्रदूषण हो रहा है जबकि पराली दशकों से जलाई जाती है, पिछले दो दिनों एक्यूआई 350 के खतरनाक आंकड़े को पार कर रहा है, अब कहां पराली जलाई जा रही है।
उन्होंने 98-99 से 2013 तक कांग्रेस सरकार ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जो काम किए उसके अनुपात में केजरीवाल की सरकार ने कुछ नही किया। कांग्रेस की दिल्ली सरकार ने 1 करोड़ से भी अधिक वाहनों को सीएनजी में तबदील करके प्रदूषण 12 वर्षों में 200 प्रतिशत कम कर दिया। डीटीसी में केवल 1800-1900 बसें थीं उनको 2013 तक बढ़ाकर 5500 तक किया जो आज सिर्फ 3000 से भी कम रह गई है।
ये भी पढ़ें : Punjab News : पनबस कॉन्ट्रैक्ट वर्कर को सरकार ने दी बड़ी राहत
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : जेई और लाइनमैन रिश्वत लेते चढ़े हत्थे
प्रदेश की नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी…
ट्रेनी डॉक्टर के दुष्कर्म एवं हत्या कर दी थी संयज का घटना में शामिल होने…
औद्योगिक निवेश करने वाले किसी भी उद्योगपति को कोई भी परेशानी न आने दी जाए…
प्रदेश के 16 जिलों के 5951 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़…
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी Saif Ali Khan Stabbing, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…