AAP Election Campaign Committee President Dr. Ashok Tanwar : हरियाणा में आप की सरकार बनते ही लोगों को दी जाएगी 300 यूनिट बिजली फ्री : अशोक तंवर

0
196
AAP Election Campaign Committee President Dr. Ashok Tanwar
AAP Election Campaign Committee President Dr. Ashok Tanwar
Aaj Samaj (आज समाज),AAP Election Campaign Committee President Dr. Ashok Tanwar,पानीपत :  आम आदमी पार्टी ने सोमवार को सनौली रोड पर सत्यम पैलेस से लेकर संजय चौक तक बिजली आंदोलन के अंतगर्त पैदल मार्च निकाला और संजय चौक पर बिजली के बिलों की होली जलाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आप की चुनाव कैम्पेन कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने शिरकत की और कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान राकेश चुघ ने की। पानीपत जिला भर से आप के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सनौली रोड स्थित सत्यम पैलेस पर एकत्रित हुए और कार्यक्रम में पहुंचने पर डा.अशोक तंवर का जिला अध्यक्ष राकेश चुघ सहित पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
  • सनौली रोड पर सत्यम पैलेस से लेकर संजय चौक तक पैदल मार्च निकालकर जलाई बिजली के बिलों की होली
  • दिल्ली व पंजाब राज्यों की तर्ज पर हरियाणा की खट्टर सरकार लोगों को दे फ्री बिजली : अशोक तंवर

लोगों को लूटने का काम किया जा रहा है

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि आप द्वारा पूरे हरियाणा में करीब एक माह से बिजली आंदोलन चलाया जा रहा है, जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर के सभी शहरों व सभी गांव में जाकर लोगों को बिजली के बिलों को लेकर जानकारी दी गई है। प्रदेश की जनता  को बताया गया कि हमारे साथ लगते राज्यों दिल्ली व पंजाब में आप सरकारों द्वारा लोगों को घरों की बिजली फ्री दी जा रही है। लेकिन यहां पर खट्टर सरकार तो सस्ती बिजली खरीद करके लोगों को महंगी बिजली दे रही है और इस तरह से लोगों को लूटने का काम किया जा रहा है।

300 यूनिट हर माह फ्री बिजली दी जाएगी

वहीं अशोक तंवर ने कहा कि जब दिल्ली व पंजाब में लोगों को फ्री बिजली दी जा सकती है तो खट्टर सरकार फ्री बिजली क्यों नहीं दे रही है। डॉ. अशोक तंवर ने दावा किया कि 2024 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा में आप की सरकार बनते ही लोगों को 300 यूनिट हर माह फ्री बिजली दी जाएगी। वहीं जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने कहा कि पिछले एक माह से जिला के चारों हलकों में बिजली आंदोलन सफलतापूर्वक चलाया गया है। इस अवसर पर दलविंद्र चीमा,सुखबीर मलिक, कृष्ण अग्रवाल, संतोष शर्मा, विरेंद्र आर्य, रितु अरोडा, जोनी चावला, राजकुमार मुंडे, हरीश सलूजा, हरीश बजाज, योगेश कौशिक, कुलदीप दुहन, नीलम परणामी सहित भारी संख्या में आप पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।