• आप जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने अपनी टीम के साथ लोगों को दी बिजली के बिलों को लेकर जानकारी
  • हरियाणा में आप की सरकार बनने पर दिल्ली व पंजाब राज्यों की तर्ज पर जनता को देंगे फ्री बिजली : राकेश चुघ
Aaj Samaj (आज समाज), AAP District President Rakesh Chugh, पानीपत : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ के नेतृत्व में शनिवार को समालखा शहर के विभिन्न वार्डों में आप द्वारा चलाये जा रहे बिजली आंदोलन के तहत जन संपर्क अभियान चलाया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष राकेश चुघ व उनकी टीम ने चौक चौराहों, घरों व दुकानों आदि में जाकर लोगों  को बिजली के बिलों को लेकर जानकारी दी गई। राकेश चुघ ने बताया कि हरियाणा के साथ लगते दिल्ली व पंजाब में लोगों को घरों की बिजली फ्री दी जा रही है और लोगों के बिजली के बिल जीरो आते है, लेकिन हरियाणा में सरकार द्वारा सस्ती बिजली खरीद कर महंगी बिजली लोगों को दी जा रही है। इससे एक गरीब व आम परिवार का बिजली का बिल भी हजारों में आता है। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली व पंजाब में फ्री बिजली दी जा रही है तो हरियाणा के लोगों को इतनी महंगी बिजली क्यों दी जा रही है। हरियाणा की जनता भी फ्री बिजली पाने की हकदार है। राकेश चुघ ने दावा किया कि हरियाणा में भी आप की सरकार बनने पर लोगों को घरों की फ्री बिजली दी जाएगी। इस अवसर पर वीरेंद्र आर्य, कुलदीप दुहन, पवन गर्ग, गोल्डी चावला, सुनील सहरावत व सोनू गाहल्याण आदि मौजूद रहे।