AAP District President Rakesh Chugh ने वार्ड 24 में चलाया परिवार जोडो अभियान

0
231
AAP District President Rakesh Chugh
पानीपत के वार्ड 24 में परिवार जोडो अभियान के तहत लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत करवाते जिला अध्यक्ष राकेश चुघ।
  • हरियाणा में आप की सरकार बनने पर दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर प्रदेश के देंगे सुविधाएं : राकेश चुघ

Aaj Samaj (आज समाज),AAP District President Rakesh Chugh,पानीपत : आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने मंगलवार को पानीपत शहर के वार्ड 24 में परिवार जोडो अभियान चलाया। जिसके तहत राकेश चुघ व उनकी टीम ने घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया गया। वहीं वार्ड 24 में राकेश चुघ ने समाज सेविका कोमल कौर को आप की टोपी पहनाकर पार्टी में शामिल किया। कोमल कौर ने कहा कि वे आप की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुई है।

 

सभी लोगों को घरों के लिए फ्री बिजली दी जाएगी

राकेश चुघ ने कहा कि हरियाणा में आप की सरकार बनने पर दिल्ली व पंजाब राज्यों की तर्ज पर प्रदेश वासियों को फ्री शिक्षा व स्वास्थ्य आदि सुविधाएं दी जाएगी। सभी लोगों को घरों के लिए फ्री बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि परिवार जोडो अभियान के तहत पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया जा रहा है और प्रदेश की मौजूदा भाजपा-जजपा सरकार की पोल खोलने का काम कर रहे है। राकेश चुघ ने बताया कि जिला के चारों हलकों में परिवार जोडो अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है और निरंतर अनेकों व्यक्ति आप के साथ जुडते जा रहे है। इस अवसर पर असद खान, हैप्पी, शुभम, हरमन व लाडी आदि मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook