आप, कांग्रेस जता रहे आधी से ज्यादा पंचायतें उनकी होने का हक, भाजपा ने भी ठोकी ताल
Punjab Political News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में पंचायत चुनाव समाप्त हो चुके हैं। राज्य चुनाव आयोग ने इन चुनाव को सफलतापूर्वक तरीके से संपन्न करवा दिया है। चुनाव आयोग द्वारा साझा किए गए आकड़ों की बात करें तो प्रदेश के 77 प्रतिशत लोगों ने मत का प्रयोग करते हुए नई पंचायत का चुनाव किया है। पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश की तीनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी पार्टी की पंचायतें बनने का दावा कर रही हैं। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जहां 50 प्रतिशत से ज्यादा उनकी पार्टी की पंचायतें बनने का दावा कर रहीं हैं वहीं भाजपा ने भी ताल ठोकते हुए ऐलान कर दिया है कि प्रदेश में 45 प्रतिशत पंचायतें भाजपा की बनीं हैं।
पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अपनी-अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा इसलिए भी तीनों पार्टियां कर रहीं हैं क्योंकि इस बार पंचायत चुनाव पार्टी निशान पर नहीं लड़ा गया था। सीएम मान ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि नई पंचायत बनने के बाद सरपंच व ग्रामीण जिस पार्टी को चाहेंगे उसे ही वे समर्थन दे देंगे। अब जबकि पंचायत चुनाव बीत चुके हैं और सभी पार्टियों की नजर चार सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव पर हैं तो ऐसे में सभी अपनी-अपनी पार्टी की पंचायतें बनने का दावा कर रहे हैं।
प्रदेश में मंगलवार को संपन्न हुए पंचायत चुनाव में लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है। सभी राजनीतिक दल चाहेंगे कि वे पंचायत चुनाव का फायदा उठा सकें लेकिन फिर भी प्रदेश के लोगों के मूढ़ के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। लोकसभा चुनाव व उसके बाद हुआ जालंधर वेस्ट उपचुनाव इसके ताजा उदाहरण हैं। लोकसभा चुनाव में जहां कांग्रेस को लोगों ने ज्यादा सीटें दी थीं वहीं जालंधर वेस्ट उपचुनाव में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी पर लोगों ने विश्वास जताया था। ज्ञात रहे कि इसमें बरनाला, गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल और डेराबाबा नानक में विधानसभा उपचुनाव होने हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों में जिस पार्टी को ज्यादा पंचायतें समर्थन देंगी वही पार्टी मजबूत होगी।
यह भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम
यह भी पढ़ें : Punjab News Update : पराली से बायोगैस उत्पन्न करेंगे : अरोड़ा
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…