AAP Celebrated Babasaheb’s Birth Anniversary At Ambedkar Bhavan, पुष्प अर्पित करके किया डा. अंबेडकर को नमन

0
369
AAP Celebrated Babasaheb's Birth Anniversary At Ambedkar Bhavan
AAP Celebrated Babasaheb's Birth Anniversary At Ambedkar Bhavan
आज समाज डिजिटल, पानीपत:

AAP Celebrated Babasaheb’s Birth Anniversary At Ambedkar Bhavan: आम आदमी पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को वधावा राम कालोनी स्थित अंबेडकर भवन और गांव नूरवाला में बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनाई। दोनों कार्यक्रमों में आप के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक और आप नेता एवं उद्योगपति राकेश चुघ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जयंती कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने सुखबीर मलिक और राकेश चुघ का फूलमालओं से जोरदार स्वागत किया। AAP Celebrated Babasaheb’s Birth Anniversary At Ambedkar Bhavan

बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया

आप नेताओं, कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने बाबा साहेब की फोटो पर पुष्प अर्पित करके उनको नमन किया और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। जिला अध्यक्ष सुखबीर सिंह मलिक ने कहा बाबा साहेब ने देश को ऐसा संविधान दिया है जिसमें सभी नगारिकों को एक समान अधिकार दिए गए है। सभी धर्म एक राष्ट्र के तहत आते हैं और सभी को एक समान रूप से देखा जाता है। वहीं आप नेता एवं उद्योगपति राकेश चुघ ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर शिक्षा को बिल्कुल निचले तबके तक पहुंचाना चाहते थे। AAP Celebrated Babasaheb’s Birth Anniversary At Ambedkar Bhavan

गरीबों के लिए संविधान में बहुत अच्छे प्रावधान दिए

उन्होंने गरीबों तक शिक्षा पहुंचाने के लिए संविधान में बहुत अच्छे प्रावधान दिए हैं। इसी को आम आदमी पार्टी पूरी तरह से लागू करने के लिए तत्पर है। चुघ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में शिक्षा फ्री कर दी गई है, ताकि अमीर व गरीब बच्चे एक समान व एक साथ ही अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके। वहीं जिला उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के दिखाये रास्ते पर चलकर ही समाज व देश का भला हो सकता है। AAP Celebrated Babasaheb’s Birth Anniversary At Ambedkar Bhavan