नवांशहर से आप उम्मीदवार ललित मोहन पाठक के समर्थन में आए नाराज आप नेता सतनाम सिंह जलवाहा : AAP Candidate From Nawanshahr

0
713
AAP Candidate From Nawanshahr
AAP Candidate From Nawanshahr

AAP Candidate From Nawanshahr

HEADLINES :

  • जलवाहा पार्टी ने बनाया स्पोक्समैन तथा प्रदेश का सह महासचिव
  • जलवाहा समर्थकों ने कहा कि नवांशहर से ललित मोहन पाठक बल्लू को भारी मतों से जताएंगे भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे।
  • नवांशहर में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ललित मोहन पाठक बल्लू के समर्थन में आए सतनाम सिंह जलवाहा के साथीयों को  बैठक में संबोधित करते बल्लू।
आज समाज डिजिटल, नवांशहर :
AAP Candidate From Nawanshahr : आखिर नवांशहर से आम आदमी पार्टी की टिकट के प्रबल दावेदार रहे सतनाम सिंह जलवाहा ने आम आदमी पार्टी उम्मीदवार ललित मोहन पाठक  के समर्थन में पार्टी  में वापसी कर ली है। नवांशहर में हुई भारी जनसभा में सतनाम सिंह जलवाहा ने कहा कि वह पार्टी हाईकमांड की नीतियों से सहमत है नवांशहर में टिकट न मिलने पर वे नराज थे मगर आम आदमी पार्टी के बिना कोई भी राजनेता पंजाब का हित नहीं कर सकते इसीलिए उन्होंने अपने साथी वर्करों से सलाह मशविरा करके आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ललित मोहन पाठक बल्लू को समर्थन देने का फ़ैसला किया है। हाईकमान ने ललित मोहन पाठक के समर्थन में आए सतनाम सिंह जलवाहकों पार्टी का स्पोक्सपर्सन तथा प्रदेश का सह महासचिव नियुक्त कर दिया है इसकी घोषणा ललित मोहन पाठक बल्लू ने स्वयं की। ललित मोहन पाठक बबलू ने पार्टी में लौटे सतनाम सिंह जलवाहा व उनके साथियों का स्वागत किया तथा कहा कि वह इन साथियों की बदौलत नवांशहर में की किस्मत बदलने का प्रयास करेंगे।(AAP Candidate From Nawanshahr)
उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी को नई एनर्जी मिली है। इस मौके पर बल्लू के साथ उन्होंने डोर 2 डोर कैंपेन की तथा नमक शहर के लगभग 25 बूथों तक लोगों से मिल कर उनकी समस्याएं जानी तथा आम आदमी पार्टी के विजन को लोगों के साथ सांझा किए । इस मौके पर उनके साथ जिला प्रधान महिला विंग राजदीप शर्मा , रजनीश कुमार , जेडी सिंह ,के अलावा नमः शहर के विभिन्न बिन पार्टी संगठन से जुड़े हुए कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
AAP Candidate From Nawanshahr