Aaj Samaj (आज समाज),AAP Bijali Andolan, पानीपत : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ के नेतृत्व में मंगलवार को समालखा शहर के वार्ड 1, 5 व 6 और गांव हथवाला में आप द्वारा चलाये जा रहे बिजली आंदोलन के तहत जन संपर्क अभियान चलाया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष राकेश चुघ व उनकी टीम ने चौक चौराहों, घरों व दुकानों आदि में जाकर लोगों  को बिजली के बिलों को लेकर जानकारी दी गई। राकेश चुघ ने बताया कि हरियाणा प्रदेश के साथ लगते दिल्ली व पंजाब में लोगों को घरों की बिजली फ्री दी जा रही है और लोगों के बिजली के बिल जीरो आते है।

 

 

  • आप जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने अपनी टीम के साथ स्थानीय लोगों को दी बिजली के बिलों को लेकर जानकारी
  • आप की सरकार बनने पर दिल्ली व पंजाब राज्यों की तर्ज पर हरियाणा की जनता को भी देंगे फ्री बिजली: राकेश

 

सस्ती बिजली खरीद कर लोगों को महंगी बिजली दी जा रही है

जबकि हरियाणा में सरकार द्वारा सस्ती बिजली खरीद कर लोगों को महंगी बिजली दी जा रही है। इससे एक गरीब व आम परिवार का बिजली का बिल भी हजारों में आता है। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली व पंजाब में फ्री बिजली दी जा रही है तो हरियाणा के लोगों को इतनी महंगी बिजली क्यों दी जा रही है। हरियाणा की जनता भी फ्री बिजली पाने की हकदार है। राकेश चुघ ने दावा किया कि हरियाणा में भी आप की सरकार बनने पर लोगों को घरों की फ्री बिजली दी जाएगी। इस अवसर पर विरेंद्र आर्य, सुरेंद्र मांडी, कुलदीप दूहन, पवन गर्ग, गोल्डी चावला, सुनील सहरावत व सोनू गाहल्याण आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook