Aaj Samaj (आज समाज),AAP Bijali Andolan ,पानीपत : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने रविवार को वार्ड 8 में खेल बाजार स्थित धर्मशाला में पार्टी द्वारा चलाये जा रहे बिजली आंदोलन को लेकर कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। राकेश चुघ ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा चलाये जा रहे बिजली आंदोलन के तहत जिला के चारों हलकों में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को बिजली के बिलों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई है।
- पैदल मार्च निकालकर लोगों को किया जाएगा बिजली के बिलों को लेकर जागरूक: राकेश चुघ
- आप के जिला प्रधान राकेश चुघ ने खेल बाजार धर्मशाला में स्थानीय लोगों से बैठक करके दी बिलों को लेकर जानकारी
आप की सरकार बनते ही लोगों को फ्री बिजली दी जाएगी
जिसमें लोगों का बताया गया कि साथ लगते दिल्ली व पंजाब राज्यों में आप की अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान सरकारों द्वारा लोगों को घरों की फ्री बिजली दी जा रही है, जबकि हरियाणा में सस्ती बिजली खरीद करके लोगों को महंगी बिजली दी जा रही है। राकेश चुघ ने कहा कि पानीपत जिला सहित हरियाणा की जनता भी दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर फ्री बिजली लेने की हकदार है और हरियाणा में भी आप की सरकार बनते ही लोगों को फ्री बिजली दी जाएगी। वहीं राकेश चुघ ने कहा कि सोमवार को सनौली रोड स्थित सत्यम पैलेस से लेकर संजय चौक तक आप कार्यकर्ताओं द्वारा बिजली के बिलों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए पैदल मार्च निकाला जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष जोनी चावला, सौरव लाला, हन्नी नारंग, विक्की मिगलानी व गोल्डी चावला आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Karnal News : करनाल के सौ से अधिक पत्रकारों ने हरियाणा विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखी
यह भी पढ़ें : Liquor Shop Set On Fire : दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर शराब के ठेके में लगाई आग