AAP Bijali Aandolan : पानीपत ग्रामीण के गांव ब्राह्मण माजरा से स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी सुखबीर मलिक बिजली आंदोलन की शुरुआत की

0
278
AAP Bijali Aandolan
बिजली आंदोलन के तहत आमजन को जागरूक करते सुखबीर मलिक
Aaj Samaj (आज समाज), AAP Bijali Aandolan,पानीपत : आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की तरफ से हरियाणा में शुरू किया गया, बिजली आंदोलन की शुरुआत आज प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी सुखबीर मलिक ने गांव ब्राह्मण माजरा से शुरुआत की। बिजली आंदोलन कार्यक्रम में डोर टू डोर जाकर हर परिवार वालों को दिल्ली और पंजाब की तरह 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की वचनबद्धता की है। सुखबीर मलिक ने इस बिजली आंदोलन के बारे में लोगों के साथ चर्चा करते हुए बताया पंजाब सरकार 300 यूनिट अपने प्रदेशवासियों को दे रही है, जिसमें लगभग हर परिवार को सालाना 21000 से अधिक बचत हो रही है।
  • 300 यूनिट अगर हरियाणा में फ्री मिलती है तो हर एक परिवार को 21000 सालाना बचत होगी
  • हरियाणा में आम आदमी पार्टी सरकार बनते ही 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी पिछले बकाया बिल भी होंगे माफ
  • दिल्ली पंजाब की तरह हरियाणा में होगा जीरो बिल

डिस्प्यूटेड पेंडिंग अमाउंट भी माफ किया जाएगा

साथ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही 300 यूनिट तक जीरो बिल आएगा, इस वचनबद्धता में यह भी बात कही के अगर कोई डिस्प्यूटेड पेंडिंग अमाउंट बाकी होगा, वह भी माफ किया जाएगा। डोर टू डोर में गजब का रिस्पांस मिल रहा है। आम आदमी पार्टी की इस मूलभूत सुविधाओं का लोग दिल से स्वागत कर रहे हैं। जनता के मुताबिक वह आम आदमी पार्टी की सरकार लाने को आतुर है। इस मौके पर प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी एससी सेल राजकुमार मुंडे, जिला सचिव देवेन सलूजा, जिला जॉइंट सेक्रेटरी प्यारेलाल गुप्ता, मनमोहन सिंह मुकेश शर्मा, संदीप भारद्वाज अन्य साथी शामिल रहे।