सीएम को तीन महीने में दूसरी बार आवास से निकाला : केजरीवाल
मुझे जब भी घर से निकाला मैंने जनता को नई सौगात दी : आतिशी
Delhi Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद नई दिल्ली में राजनीति का मैदान पूरी तरह से गर्म हो चुका है। हर पार्टी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है। इसी बीच सीएम आवास आवंटन रद होने पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि तीन महीने में दूसरी बार भाजपा ने आतिशी को फिर से मुख्यमंत्री आवास से निकाल दिया। भाजपा दिल्ली का चुनाव बुरी तरह से हार रही है। इस कारण बौखलाहट में भाजपा नेता इस तरह की गंदी राजनीति पर उतर आए हैं।
इस बार नए वादे पूरे करूंगी : सीएम
आतिशी ने कहा कि उनको पहली बार घर से निकाला तो उन्होंने दिल्ली की सड़कें ठीक करवाईं, फ्लाईओवर बनवाए, अनेक नए स्कूल बनवाए, मोहल्ला क्लीनिक में रुके हुए टेस्ट-दवाएं शुरू करवाईं। इस बार महिलाओं को 2100 रुपये, बुजुर्गों को मुफ्त इलाज और पुजारियों-ग्रंथियों को 18 हजार रुपये की सम्मान राशि दिलवाई जाएगी। पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने आरोप लगाया कि दिल्ली चुनाव की घोषणा से पहले पिछली रात को केंद्र सरकार ने उनको उनके सरकारी आवास से बाहर निकाल दिया।
एक मुख्यमंत्री होने के नाते जो सीएम आवास उनको आवंटित है, भाजपा की केंद्र सरकार ने तीन महीने में दूसरी बार उससे निकालकर बाहर फेंक दिया। इसके लिए बाकायदा उन्हें चिट्ठी भेजी गई है। सीएम आवास एक चुनी हुई सरकार की चुनी हुई मुख्यमंत्री से छीन लिया।
सीएम आतिशी ने लिया प्रण
आतिशी ने कहा कि प्रण लेती हैं कि दिल्ली की हर महिला को 2100 रुपये दिलवाएंगी। संजीवनी योजना के तहत दिल्ली के हर बुजुर्ग का सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में फ्री इलाज करवाएंगी। हर पुजारी और ग्रंथी को हर महीने 18,000 रुपये की सम्मान राशि दिलवाकर रहूंगी। भाजपा वाले यह समझ लें कि आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता, नेता, मंत्री और मुख्यमंत्री अपने सिर पर कफन बांधकर निकला है।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Report : ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित
ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Election Update : दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान, आठ को मतगणना