आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर लगाए आरोप, तो विजेंद्र गुप्ता ने संजय सिंह और केजरीवाल पर साधा निशाना
Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। हर रोज किसी न किसी नए मुद्दे पर इन दोनों पार्टियों ने नेता एक दूसरे पर जुबानी तीर चलाते नजर आ रहे हैं। इस विधानसभा चुनाव से पहले जिन प्रमुख मुद्दों को लेकर माहौल गर्माया हुआ है।
उनमें से सबसे प्रमुख मुद्दा दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी व रोहिंग्याओं का मुद्दा गत दिवस आप विधायक मोहिंदर गोयल को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के एक सिंडिकेट के साथ कथित संबंध को लेकर नोटिस मिलने के एक दिन बाद राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भाजपा पर देश भर में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बसाने का आरोप लगाया। आप के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस स्थिति के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि सीमा सुरक्षा केंद्र की जिम्मेदारी है।
पिछले 10 साल से भाजपा देश को धोखा दे रही
संजय सिंह ने प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि पिछले साढ़े 10 साल से प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और विदेश मंत्री और सभी भाजपा के नेताओं ने देश में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बसाया है। उन्होंने चुनावी फायदे के लिए देश को धोखा दिया है। संजय सिंह ने पूछा कि पिछले 10 सालों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या कैसे सीमा पार करके राष्ट्रीय राजधानी में घुसे और उनमें से कितने लोगों को वापस भेजा गया।
आप सांसद ने पूछा कि प्रवासी पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा की सीमा पार करके बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश से होते हुए दिल्ली कैसे पहुंचे। सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री से बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के ठिकाने के बारे में पूछा जाना चाहिए।
आप नेताओं की मानसिक स्थिति बिगड़ गई : विजेंद्र गुप्ता
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा लगातार भारतीय जनता पार्टी पर लगाए जा रहे आरोपों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का यह आरोप कि रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को दिल्ली में बसाने का काम बीजेपी ने किया है।
उनकी बिगड़ी हुई मानसिकता का परिचायक है। गुप्ता ने कहा कि उल्टे ये काम आम आदमी पार्टी द्वारा पिछले 10 साल से लगातार किया जा रहा है। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में भाजपा विधायक दल ने सदन ने जब-जब भी इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाई, सरकार से सवाल किया, तब तब उनके माइक बंद कर दिए गए। उनकी आवाज को दबा दिया गया और भाजपा विधायकों ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें मार्शलों के द्वारा सदन से बाहर करवा दिया गया।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में फिर होगी बारिश, बढ़ेगी सर्दी
ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Election : सीएम आतिशी आज करेंगी नामांकन