कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल
Delhi Congress News (आज समाज), नई दिल्ली। गत दिवस आप सुप्रीमों की कार पर किया गया हमला और उसके बाद शुरू हुई नई राजनीतिक बहस में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इन दोनों दलों को जनता की भलाई से कोई लेना-देना नहीं है। इन दोनों का केवल एक ही मकसद है और वह लोगों में नफरत फैलाकर दिल्ली की सत्ता को हासिल करना। यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता इस बार आप की सच्चाई जान चुकी है और वह सबक सिखाने को तैयार है। वहीं जनता भाजपा को पिछले 27 साल से आइना दिखा रही है लेकिन भाजपा इसे समझ नहीं रही।
दोनों दल राजनीति के वीभत्स दौर से गुजर रहे
देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में भाजपा और आप की राजनीति अपने सबसे वीभत्स दौर से गुजर रही हैं, भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी सत्ता की भूख में एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं । देवेन्द्र यादव ने कहा कि एक पर आरोप हैं कि दूसरे दल के कार्यकर्ताओं पर गाढ़ी चढ़ाने का, तो दूसरे पर आरोप हैं पथराव करने का। बीते 10 साल से दोनों राजनीतिक दल दिल्ली की जनता की समस्या का समाधान एक दूसरे को गाली देकर निकाल रहे थे लेकिन अब दोनों दलों को सत्ता की भूख इतनी इतनी सता रही हैं कि समूची दिल्ली की राजनीति को दोनों दलों ने रक्त रंजित कर दिया ।
बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश
यादव ने कहा कि दिल्ली वालों के साथ यह एक नियोजित षड्यंत्र हैं ताकि बुनियादी मुद्दों से जनता का ध्यान हटाया जा सके। क्योंकि महंगाई, बेरोजगारी, वायु प्रदूषण, यमुना सफाई, कचरे का जमघट तथा झूठे वादों की पोल लगातार खुल रही हैं इसलिए ये लोग नहीं चाहते कि मूल मुद्दों पर बात हो। अर्थात् जो 10 साल से इन दोनो पार्टियों ने किया उसी चरम को अब अपनी घृणित राजनीति तक पहुंचा दिया हैं।
दिल्ली की जनता से केजरीवाल झूठे वादे कर रहे
दिल्ली कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने एक बार फिर से दिल्ली की आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जनता से झूठे वादे करके केजरीवाल दो बार दिल्ली की सत्ता को हासिल कर चुके हैं लेकिन दिल्ली की जनता इस बार उनकी बातों में नहीं आएगी। नई दिल्ली प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा कि दिल्ली में वायु और जल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अरविन्द केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कोई काम नहीं किया है।
ये भी पढ़ें : Delhi News Update : दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने में आप नाकाम : कांग्रेस
ये भी पढ़ें : Delhi News : इलाज के लिए आए लोग सड़कों पर सोने को मजबूर : राहुल गांधी