Arya College Won Silver Medals : राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज की आंचल व ख़ुशी ने जीते रजत पदक

0
138
Arya College Won Silver Medals
Arya College Won Silver Medals
Aaj Samaj (आज समाज),Arya College Won Silver Medals,पानीपत : पंचकुला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज की छात्रा आंचल व ख़ुशी ने रजत पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। सोमवार को दोनों खिलाड़ियों का कॉलेज प्रांगण में पहुँचने पर कॉलेज प्राचार्य व स्टाफ सदस्यों ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया और दोनों खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश, कोच राजेंद्र देसवाल राजा तोमर व साहिल को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।

दोनों छात्राओं का का चयन नॉर्थ ज़ोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए भी हुआ

कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 से 17 सितंबर को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राज्यस्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमें आर्य कॉलेज की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा आँचल ने 400 मीटर दौड़ में रजत व 800 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। वहीं बीए प्रथम वर्ष की छात्रा खुशी ने हैमर थ्रो में रजत पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ. गुप्ता ने यह भी बताया कि दोनों छात्राओं का का चयन नॉर्थ ज़ोन पर आयोजित होने वाली एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व प्राध्यापकों और अपने कोच को दिया। इस अवसर पर आंचल के पिता ने पदम सिंह व ख़ुशी के पिता नीरज चौहान व कॉलेज के स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़े  : Ganesh Chaturthi 2023 : गणेश चतुर्थी कब है व जानिए शुभ मुहूर्त के बारे में

यह भी पढ़े  : Vinayak Chaturthi 2023 : भगवन श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए विनायक चतुर्थी के दिन इन मंत्रों का जरूर करें जाप

Connect With Us: Twitter Facebook