Aamir Khan की नई मोहब्बत! 60 की उम्र में कैसे दिल हार बैठीं गौरी स्प्रैट?

0
67
Aamir Khan की नई मोहब्बत! 60 की उम्र में कैसे दिल हार बैठीं गौरी स्प्रैट?

आज समाज, नई दिल्ली : Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं। अपने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन में उन्होंने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को दुनिया से मिलवाया, जिसके बाद फैंस में उनकी लव स्टोरी जानने को के लिए एक्ससिटेमेंट बढ़ गई।

सुकून दे सके – और वह गौरी थीं!: आमिर खान

आमिर खान ने बताया कि वह गौरी से पहली बार 25 साल पहले मिले थे। लेकिन दोनों का संपर्क बीच में टूट गया। हालांकि, दो साल पहले जब वे दोबारा मिले, तो आमिर को अहसास हुआ कि वे उसी साथी की तलाश में थे, जो उन्हें सुकून दे सके – और वह गौरी थीं!

आमिर ने मजाकिया अंदाज में कही ये बात

गौरी स्प्रैट ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि आमिर खान का स्टारडम उनके लिए मायने नहीं रखता। उन्होंने कहा, “मुझे अपनी जिंदगी में एक ऐसा इंसान चाहिए था जो दयालु, परवाह करने वाला और सच्चा साथी हो, और मुझे आमिर में ये सब मिला।” इस पर आमिर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “इतना सब होने के बाद भी मैं तुम्हें मिल गया?”

बैंगलोर में हुई गौरी की परवरिश

दिलचस्प बात यह है कि गौरी स्प्रैट बॉलीवुड की बहुत बड़ी फैन नहीं हैं। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें आमिर की कौन-सी फिल्में पसंद हैं, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अब तक सिर्फ ‘दिल चाहता है’ और ‘लगान’ ही देखी हैं। इस पर आमिर ने बताया कि गौरी का रुझान अलग-अलग तरह की फिल्मों और आर्ट्स में रहा है, क्योंकि उनकी परवरिश बैंगलोर में हुई है।