Aamir Khan Speaks About Divorce With Kiran
आज समाज डिजिटल, मुंबई :
Aamir Khan Speaks About Divorce With Kiran : आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) के तलाक की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था। उस वक्त किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर इन दोनों का रिश्ता इस मोड़कर आकर कैसे खड़ा हो गया कि दोनों को तलाक का फैसला लेना पड़ा।
Read Also : Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में होगी मोहसिन खान और शिवांगी जोशी की एंट्री? जानिए वायरल फोटो का सच
उस वक्त इन दोनों के तलाक की कई वजह बताई जा रही थीं, लेकिन अब सभी वजहों पर विराम लगाते हुए आमिर खान ने अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है। 8 महीने बाद आमिर खान ने अपने और किरण राण के तलाक की असली वजह का खुलासा किया है।
7 साल पहले हो गई थी बदलाव की शुरुआत Aamir Khan Break Silence On Divorce
आमिर खान (Aamir Khan) ने निजी चैनल से बात करते हुए तलाक से जुड़े कई खुलासे किए। आमिर खान ने कहा- ‘वो मुझसे कहती थी कि एक परिवार के तौर पर हम कुछ डिस्कस भी कर रहे होते, तो मैं कहीं और ही खोया रहता हूं।
उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अलग इंसान हूं। इसके बाद किरण जी ने मुझसे कहा था कि मैं ये नहीं चाहती कि तुम बदलो क्योंकि अगर तुम बदले तो फिर वो इंसान नहीं रहोगे, जिससे मुझे प्यार हुआ था। मुझे तुम्हारे दिमाग और पर्सनैलिटी से प्यार है इसलिए नहीं चाहती कि तुम कभी बदलो।
खुद के अंदर देखा काफी बदलाव Reason behind Aamir Khan and Kiran Roa’s divorce
आमिर खान (Aamir Khan) ने आगे कहा कि 7 साल पहले की गई बातों पर आज मैं सोचता हूं, तो मैं कहूंगा कि मैंने बीते 6-7 महीनों में खुद में काफी बदलाव देखा है।
एक्टर से जब पूछा गया कि उनके तलाक के पीछे की वजह यही है तो एक्टर ने कहा- ‘किरण जी और मैं एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। हम एक दूसरे का बहुत सम्मान भी करते हैं।
मैं समझता हूं कि लोग हमारी इक्वेशन को नहीं समझते हैं। लोगों के लिए समझना मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो इस तरह का बंधन नहीं देखते, खास तौर पर उन शादीशुदा लोगों के बीच जो अलग हो जाते हैं।
Aamir Khan Speaks About Divorce With Kiran
Read Also : तेजस्वी प्रकाश ने ठुकरा दी एकता कपूर के लिए टी-सीरीज की फिल्म Tejasswi Refuse T-Series Film
Read Also : Kangana Ranaut Show Lock Up में हुई निशा और पूनम के बीच गाली-गलौच, जानें क्यों
Connect With Us : Twitter Facebook