Aamir Khan Corona positive, quarantine at home: आमिर खान हुए कोरोना पॉजिटिव, घर पर हुए क्वारंटीन

0
371

बॉलीवुड में कई बड़ेअभिनेता कोविड-19 के शिकार हो गए हैं। रणबीर कपूर और कार्तिक आर्यन पहले ही कोरोना की चपेट में आ चुके हैंऔर अब आमिर खान भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। आमिर ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है। वह घर पर ही क्वारंटीन हो गए हैं। साथ ही वह आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं। खुद कोरोना संक्रमित होने के बाद आमिर खान नेउनके संपर्क में आए लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है। आमिर खान की टीम ने स्टेटमेंट जारी कर बताया कि मिस्टर आमिर खान का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। वह घर पर सेल्फ-क्वॉरंटीन हैं और प्रोटोकॉल्स का पालन कर रहे हैं। उनकी तबीयत ठीक है। जो भी बीते दिनों उनसे संपर्क में आए हैं सावधानी के तहत अपना टेस्ट करवा लें। बता दें कि इन दिनों आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ की कुछ शूटिंग में व्यस्त हैं। स्वस्थ्य होने के बाद वह अपनी शूटिंग शुरु करेंगे। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर भी हैं। आमिर खान ने अपने बर्थडे के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए हैं।