• बदलाव यात्रियों को मिला है प्रदेश की जनता का अपार प्यार एवं सहयोग : चित्रा सरवारा
Aaj Samaj (आज समाज),Aam Aadmi Party’s Parivartan Yatra,पानीपत : आम आदमी पार्टी की पानीपत शहरी हलके की बदलाव यात्रा रविवार को सनौली रोड स्थित आप कार्यालय से लेकर संजय चौक तक निकाली गई। पदयात्रा का नेतृत्व आप की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने किया। वहीं आप कार्यालय से शुरू हुई पदयात्रा का संजय चौक, शिव चौक, पीएनबी बैंक, भीमगोडा मंदिर, मस्जिद, पुरानी मंडी व संजय चौक सहित करीब 6 स्थानों पर स्थानीय व्यापारिक व सामाजिक संगठनों ने जोरदार स्वागत किया गया। आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने बदलाव यात्रा में शामिल होने वाले पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों का आभार जताया है। वहीं यात्रा के संजय चौक पर समापन पर मीडिया से बात करते हुए आप की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने कहा कि प्रदेश में बदलाव को लेकर पार्टी द्वारा 15 दिसंबर को चार स्थानों से बदलाव यात्राएं शुरू की गई। उनकी यात्रा कालका से शुरू हुई थी और आज पानीपत में बदलाव यात्रा का समापन हुआ है। उन्होंने कहा कि इन चारों बदलाव यात्राओं को प्रदेश की जनता का अपार प्यार व समर्थन मिला है। यात्रा में शामिल होने वालों में जिला प्रधान राकेश चुघ के अलावा लोकसभा प्रभारी दलविंद्र चीमा, प्रदेश सह सचिव सुखबीर मलिक व कृष्ण अग्रवाल, जोनी चावला, देवन सलूजा, दीपक बगा,नीलम प्रणामी,अजय शर्मा, राजीव कंसल, वीरेंद्र आर्य, राजकुमार मुंडे,चंदन छाबडा, असद खान, लक्ष्मी अरोड़ा, बिट्टू शुक्ला, रूपीन, दीपक उपल, हरीश बजाज आदि मौजूद रहे।