एक सीट गई कांग्रेस के खाते में
सांसद राजा वड़िंग व सुखजिंदर रंधावा की पत्नी चुनाव हारी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा की चार सीटों पर हुई वोटिंग का परिणाम आज आ चुका है। सत्ता दल आम आदमी पार्टी ने चार सीटों पर हुए उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीन सीटों पर जीत दर्ज की है। एक सीट प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के खाते में गई है। जबकि भाजपा के हाथ खाली ही रह गए है। चार सीटों में से एक सीट पर भी भाजपा उम्मीदवार मुकाबले में नहीं था।
चारों सीटों पर मुख्य मुकाबला आप और कांग्रेस के बीच हुआ। इसे आप ने 3-1 से जीत लिया। होशियारपुर जिले की चब्बेवाल, गुरदासपुर जिले की डेरा बाबा नानक और मुक्तसर की गिद्दड़बाहा सीट पर आम आदमी पार्टी को जीत मिली। वहीं बरनाला सीट से कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने जीत दर्ज की है। गिद्दड़बाहा से जीत दर्ज करने पर आप हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने कहा कि जो जीत उन्हें मिली है वह वर्करों की मेहनत का नतीजा है। वहीं डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने कांग्रेस सांसद की पत्नी जतिंदर कौर रंधावा को हराया है।
गिनती पूरी होने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने छोड़ा मतगणना केंद
चब्बेवाल में आप के उम्मीदवार इशांक कुमार ने 28,690 वोटों से कांग्रेस के रणजीत कुमार को हराया है। हार की स्थिति देख कांग्रेस उम्मीदवार रणजीत कुमार ने मतगणना केंद्र छोड़ दिया था। वहीं लुधियाना कांग्रेस सांसद राजा वड़िंग व गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर रंधावा की पत्नी चुनाव हार गई।