Aaj Samaj (आज समाज),Unemployment Issue, पानीपत : आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव सुखबीर मलिक ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बेरोजगारी के मुद्दे पर खट्टर सरकार को घेरा। सुखबीर मलिक ने कहा कि भाजपा सरकार में आज प्रदेश का हर युवा सड़कों पर है और बेरोजगारी के कारण त्रस्त है। बेरोजगारी के कारण युवा नशे और डिप्रेशन का शिकार हो रहा है, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। स्थिति इतनी भयावह है कि हर घर में मां बाप भी परेशान है, क्योंकि उनके घर का चिराग बेरोजगारी के कारण नशे, अपराध की तरफ चल पड़ा है और आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगा है। रोजगार न मिलने से युवा अवैध तरीके से विदेश को पलायन करने को मजबूर है, जहां पर युवा अपनी जान तक गंवा रहे हैं। आम आदमी पार्टी प्रदेश के युवाओं के साथ 7 फरवरी को करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी और युवाओं के रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे। इस वार्ता में सुखबीर मलिक, राजकुमार मुंडे प्रदेश सह सचिव (एससी सेल), देवेन सलूजा जिला सचिव, प्यारेलाल गुप्ता जिला सह सचिव, कर्मवीर सर्किल इंचार्ज, मनीष दुबे ब्लॉक अध्यक्ष, होशियार सिंह, चमन बाबू वार्ड नंबर 24 अध्यक्ष, संदीप मनचंदा, मुकेश शर्मा जिला अध्यक्ष (सोशल मीडिया) मौजूद रहे।
- ED Raids AAP Leaders: केजरीवाल के पीएस व आप नेताओं के घर ईडी के छापे
- PM Modi In Assam: गुवाहाटी में पीएम मोदी के स्वागत में बीजेपी वर्कर्स ने जलाए 1 लाख दीपक
Connect With Us: Twitter Facebook