• “इब हरियाणा के लाल ने, एक मौका केजरीवाल ने” के संदेश को लेकर जनता के बीच जाएगी आम आदमी पार्टी
Aaj Samaj (आज समाज),Aam Aadmi Party Will Start Parivartan Yatra in Haryana, पानीपत : आम आदमी पार्टी के पानीपत के जिलाध्यक्ष राकेश चुघ ने रविवार को आम आदमी पार्टी के ज़िला कार्यालय से प्रेस वार्ता की। उनके साथ ज़िला के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। राकेश चुघ ने पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में बदलाव यात्रा निकलेगी। “इब हरियाणा के लाल ने एक मौका केजरीवाल ने” के नाम से प्रदेश की 90 विधानसभाओं में बदलाव यात्रा निकाली जाएगी। 15 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बदलाव का संदेश देंगे।
सिरसा से शुरू होने वाले यात्रा का नेतृत्व डॉ. अशोक तंवर करेंगे। महेंद्रगढ़ से शुरू होने वाली यात्रा का नेतृत्व अनुराग ढांडा करेंगे। कालका से शुरू होने वाली यात्रा का नेतृत्व चौ. निर्मल सिंह करेंगे जबकि फरीदाबाद से शुरू होने वाली यात्रा का नेतृत्व डॉ. सुशील गुप्ता करेंगे। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद से शुरू हुई यात्रा जींद में खत्म होगी। सिरसा से शुरू हुई यात्रा भिवानी में और कालका से शुरू हुई यात्रा पानीपत में और महेंद्रगढ़ से शुरू हुई यात्रा कैथल में खत्म होगी। प्रदेश सहसचिव सुखबीर मलिक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में नया हरियाणा बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज सत्तासीन पार्टियां और विपक्ष पूरी तरह से फेल हो चुका है। इस मौके पर सुखबीर मलिक, राकेश चुघ, दीपक बग्गा, राज कुमार मुंडे, अमित नोहरा, होशियार सिंह शामिल हुए।