• दिल्ली पंजाब की तर्ज पर घर-घर बिजली शिक्षा स्वास्थ्य के मुद्दे पर लोगों से मिले सुखबीर मलिक
  • 2024 में आम आदमी पार्टी के सरकार बनने पर यह सुविधा उपलब्ध होगी
Aaj Samaj (आज समाज),Aam Aadmi Party State Joint Secretary Sukhbir Malik, पानीपत : आम आदमी पार्टी संयोजक एवं दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश अनुसार हरियाणा में सरकार बनाने के लिए हरियाणा में परिवार जोड़ो अभियान की शुरुआत की गई हैं। अभी तक हलका पानीपत ग्रामीण में 25 गांव और 30 कॉलोनिया में डोर 2 डोर कैंपेन कर चुके हैं। आम आदमी पार्टी प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी सुखबीर मलिक ने आज पानीपत ग्रामीण विधानसभा की गांव बाबरपुर कचरोली रसालू मे डोर टू डोर कैंपेन किया। हल्का पदाधिकारी के साथ मिलकर घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी पर बारीकी से चर्चा की। चर्चा हर घर मे बिजली, हर घर शिक्षा और हर घर मे स्वास्थ्य परिवार पर रही। मूलभूत सुविधाएं सभी के लिए अनिवार्य होनी चाहिए, गांव बाबरपुर कचरोली रसालू की जनता में एक अद्भुत उत्साह दिखा ।सुखबीर मलिक ने बताया जनता खुद ब खुद दिल्ली और पंजाब के बारे में चर्चा करती दिखी। हर घर में बिजली शिक्षा और स्वास्थ्य मैं होनी चाहिए जिस पर जनता ने सहमति जताई।  2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार आना तय ये पूरी तरह जनता के हाथ में है जो की स्पष्ट दिख रहा है। सैकड़ो व्यक्तियों ने नाम और नंबर देकर अपनी रुचि दिखाई। इस मौके पर प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी एससी राज कुमार मुंडे, प्यारेलाल गुप्ता, राजेंद्र राठी, वरिंदर आर्य, मुकेश शर्मा, राजवीर सिंह  व अन्य साथी शामिल हुए।