Aaj Samaj (आज समाज),Aam Aadmi Party State Joint Secretary Sukhbir Malik,पानीपत: आम आदमी पार्टी प्रदेश जॉइंट सेक्रेटरी सुखबीर मलिक के नेतृत्व में आज गांव जाटल के अध्यक्ष कर्मवीर जाटल द्वारा परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत  जाटल और ब्राह्मण माजरा में बुलाई गई सभा में काफी संख्या में आम आदमी पार्टी को जॉइन किया। इस सभा में लोगों की समस्या को सुखवीर मलिक ने सुना। जनता बोली काम नही तो वोट नही देंगे। इस बार समाजसेवी सुखवीर मालिक को विधायक बनाना है और समस्या का हल पाना है।
आम आदमी पार्टी में से जॉइन करने वाले में ब्राह्मण माजरा राजवीर, सतवीर सिंह, सोनू शर्मा, वरिंदर गुप्ता, श्यामलाल, परीजिंदर लाल, अंकित कुमार, वीरेंद्र सिंह, विक्की कुमार, कर्म सिंह, जागलान रोहतास शर्मा, संतोष, जयवीर सिंह, करण सिंह, प्रेम सिंह, आशीष जागलान और गांव जाटल से आर्यन जागलान, माद्दी सरपंच दिलबाग सिंह जागलान ऋषि पाल रोहिल्ला ओमवीर सिंह सुभाष चंद्र वेद प्रकाश जागलान, काला सैनी सुमित अमित कुमार बलबीर सिंह मोतीराम श्रीराम सैनी ज्योतिराम ने आम आदमी पार्टी में ज्वाइन किया और संयोजक अरविंद केजरीवाल की मूलभूत सुविधाओं राजनीति में भरोसा जाताया। सभी नए साथियों का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया सुखवीर मालिक ने सभी टोपी और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। इस मौके पर राज कुमार मुंडे, देवेंन सलूजा, प्यारे लाल गुप्ता, कुलदीप, जतन, वीरेंद्र आर्य, राजेंद्र राठी आदि मौजूद रहे।