Haryana Assembly Election: आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

0
247
आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 20 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस के साथ गठबंधन की चर्चाओं के बीच पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने कांग्रेस के 11 उम्मीदवारों के सामने अपने प्रत्याशी खड़े कर दिए हैं। पार्टी ने रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। पार्टी ने कलायत से अनुराग ढांडा को उम्मीदवार बनाया है। घरौंडा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप जुंडला को टिकट दी गई है।