Aam Aadmi Party, Ram Ratan Hooda ने गढ़ी सांपला किलोई हल्के के सांपला कस्बे के वार्ड नं. 6,7,8,9 में परिवार जोड़ो अभियान चलाया।

0
288
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामरतन हुड्डा
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामरतन हुड्डा

Aaj Samaj (आज समाज),  Aam Aadmi Party, Ram Ratan Hooda,रोहतक, 16 अक्टूबर : 
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामरतन हुड्डा ने गढ़ी सांपला किलोई हल्के के सांपला कस्बे के वार्ड नं. 6,7,8,9 में परिवार जोड़ो अभियान चलाकर ग्रामीणों से मुलाकत की और उन्हें आम आदमी पार्टी की नीतियों व कार्यों से अवगत करवाया। रामरतन हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की पहुंच घर-घर तक बन चुकी है।

हरियाणावासी भी आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली और पंजाब में कराये गये कार्यों को पसन्द कर रहे है क्योंकि पार्टी ने जनता की तकलीफों को देखते हुए बिजली और पानी के बिलों को माफ कर दिया और काफी रियातें भी दी है। जबकि बीजेपी की सरकार अपने कुछ गिने चुने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए नये-नये प्रकार के कर लगाकर जनता को लुटने का काम कर रहे है।

हरियाणा में बीजेपी की गलत नीतियों से, फैलती बेरोजगारी व नशे की बढ़ती घटनाओं से हरियाणा उन्नति के निचले पायदान पर आ गया है, अगर प्रदेश की जनता परेशानियों से ही घिरी रहेगी तो फिर उस प्रदेश का न तो कोई विकास हो सकता और न ही उस प्रदेश का कोई भविष्य सोचा जा सकता है। बीजेपी से पहले कांग्रेस के झूठे वादों ने हरियाणा की जनता के साथ विश्वासघात करके, प्रदेश की उन्नति के सारे रास्ते रोक दिये थे। भाजपा व कांग्रेस की सरकारें अपनी गलत नीतियों की वजह से अपनी राजनीतिक जमीन खो चुकी है। हरियाणा को कोई भी वर्ग हो चाहे किसान, कर्मचारी हो, नौजवान हो, मजदूर हो या सरपंच हो कोई भी इस सरकार से सुखी नहीं है क्योंकि इस सरकार ने सभी को डंडे के बल पर चलाने की कोशिश की है।

रामरतन हुड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आते ही अपने सबसे बड़े वादों को निभाते हुए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई, दिल्ली में सभी विभागों से भ्रष्टाचार लगभग खत्म कर दिया है। हरियाणा में जनता बीजेपी, कांग्रेस व अन्य क्षेत्रीय पार्टियों से त्रस्त हो चुकी है व विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को अपनाने के लिए मन बना चुकी है व आने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को सत्ता सौंप कर हरियाणा में बदलाव करेगी।

इस अवसर पर नवीन इंजीनियर, रणबीर तोमर, जितेन्द्र संधु आदि उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook