• अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान हरियाणा में करेंगे सभा
  • 5 नवंबर को रोहतक में शपथ दिलाएंगे केजरीवाल
Aaj Samaj (आज समाज),Aam Aadmi Party Panipat Rural Ward,पानीपत: आम आदमी पार्टी पानीपत ग्रामीण की एक मासिक मीटिंग की गई। जिसमें मुख्य अतिथि पंजाब सरकार चैयरमैन सुरेश गोयल रहे। गत दिनों में परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत हर गांव में एक अध्यक्ष एक सचिव बनाया गया। इस कार्यक्रम में पंजाब सरकार चेयर मैन सुरेश गोयल ने सभी अध्यक्ष एवं सचिव को नियुक्ति पत्र बांटे। प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी सुखबीर मलिक ने चेयरमैन सुरेश गोयल  का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस मौके पर बहुत से साथियों ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया। राजवीर बबैल, कृष्ण शर्मा बडोली, जय नारायण शर्मा, महेंद्र शर्मा वार्ड 6, होशियार सिंह वार्ड 6, संदीप वार्ड 6, विजेंद्र जैन वार्ड नंबर 26, अभिषेक मलिक, श्याम, अनूप कुमार, अध्यक्ष सुरेश गोयल , विक्रम सिंह सरदार, शाकिर अंसारी, बाबू पानीपत, मास्टर रफीक, चंद्रपाल पंजाब,मनीष दुबे, देवांश लोहा पूजा राणा ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया। सुरेश गोयल का स्वागत करने वालों में कृष्ण अग्रवाल, राकेश चुघ, राजन मुंडे, अनिल पांडे, योगेश, कौशिक, मनमोहन सिंह, प्यारेलाल, मुकेश, कुमार कृष्ण मलिक, रामवीर सिंह, संतोष शर्मा, पूजा अरोड़ा, पूजा राणा, देवेंन सलुजा, मुकेश शर्मा और बहुत से अन्य साथी शामिल रहे।