• ग्राम अध्यक्ष और ग्राम सचिव को सुखबीर मलिक ने तय की जिम्मेदारियां
Aaj Samaj (आज समाज),Aam Aadmi Party Panipat,पानीपत : आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत आज सुखबीर सिंह मलिक और उनकी टीम ने गांव फरीदपुर का दौरा किया एवं लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। उनको आम आदमी पार्टी की विचारधारा से अवगत करवाया। बढ़ती हुई मंगहाई के दौर मे आपके हक की मूलभूत सुविधाओं शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी महिला सुरक्षा आदि के बारे मे जानकारी दी। ग्राम सचिव ग्राम अध्यक्ष को बूथ मैनेजमेंट करने के लिए सुखबीर मलिक ने अधिकृत किया। आम आदमी पार्टी का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ रहा है पूरे हरियाणा में आम आदमी पार्टी का संगठन सवा लाख कार्यकर्ताओं से अधिक है।

जो दिन रात मेहनत कर रहे हैं। मूलभूत सुविधाएं बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य महिला सुरक्षा पर लोगों से चर्चा कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी की मूलभूत सुविधाएं लोगों को महंगाई के दौर में पसंद आ रही है। लोग दिल्ली में पंजाब की तरह हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार चाहते हैं। गांव फरीदपुर से अमरजीत डॉ राजेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, राम रतन ,गुलशन लाल, हिमांशु कादियान, बलबीर, मदन, रिंकू कुमार, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, गुरप्रीत सिंह, संदीप कुमार, रोहित गुप्ता, हरभजन लाल, दीपक कुमार, नवाब सिंह, अजय कुमार, करणपाल सिंह, मनजीत कौर, रवि कुमार, डॉक्टर शीशपाल, सुरेश कुमार, सुभाष रंग, राजपाल राणा, अजीत, सुनील यादव, नवजोत, जोगिंदर सिंह, सुखबीर सिंह, मनजीत कौर, एडवोकेट सतपाल सिंह, सुरेश कुमार, सुभाष चंद्र, दीपक कुमार ,कुलदीप सिंह व अन्य साथियों ने आम आदमी पार्टी की नीतियों को पसंद किया और आने वाले चुनाव में समर्थन देने का वादा किया। लोगों ने आम आदमी पार्टी में अपनी निष्ठा दिखाई और पार्टी के लिए काम करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रदेश सह सचिव सुखबीर मलिक और उनकी टीम में प्रदेश सह सचिव राजकुमार मुंडे, होशियार सिंह, मुकेश शर्मा जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया, संदीप मनचंदा आदि मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook