Aam Aadmi Party Panipat : बाढ़ से प्रभावित गांवों की बर्बाद हुई फसल की तुरंत गिरदावरी करवाकर 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार : राकेश चुघ 

0
256
Aam Aadmi Party Panipat
पानीपत में सनौली रोड आप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते राकेश चुघ व सुखबीर मलिक।
Aaj Samaj (आज समाज),Aam Aadmi Party Panipat पानीपत : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने कहा कि गांव नवादा पार व पत्थरगढ के बीच 11 जुलाई को यमुना का तटबंध और गांव नवादा आर के पास रिंग बांध टूटने से करीब एक दर्जन गांवों की हजारों एकड़ फसल पानी में डूब गई थी, जिससे किसानें की सब्जियों  की फसल तो लगातार कई दिनों तक पानी भरा रहने से खराब हो गई। जबकि धान, ईख व चारे की फसल को भी बाढ़ के पानी से नुकसान हुआ है लेकिन सरकार व प्रशासन ने आज तक भी भी किसानों की खराब हुई फसल की विशेष गिरदावरी नहीं करवाई गई और जब अब तक गिरदावरी ही नहीं करवाई गई है तो किसानों को मुआवजा कैसे मिल पाएगा।
  • सरकार ने जल्द ही बाढ़ से बर्बाद हुई फसल की गिरदावरी नहीं करवाई तो किसानों के साथ सड़क पर उतरेगी आप
  • बाढ़ से प्रभावित गांवों में चिकित्सा चेकअप कैंप लगाकर ग्रामीणों को फ्री दवाइयों दे सरकार: राकेश चुघ

 

किसानों को मुआवजा नहीं दिया तो सड़कों पर उतरेंगे आप कार्यकर्ता

वहीं राकेश चुघ ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि यमुना का तटबंध टूटने से किसानों की खराब हुई फसल की जल्द से जल्द गिरदावरी करवाई जाए और जिन किसानों की फसल बाढ़ के पानी से खराब हुई है, उनको 50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाये। आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ सोमवार को सनौली रोड स्थित आप कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। राकेश चुघ ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ रविवार को बाढ़ से प्रभावित गांवों का दौरा किया था और किसानों ने बताया है कि उनकी यमुना के पानी से बर्बाद हुई फसल की अभी तक भी गिरदावरी नहीं की गई। राकेश चुघ ने सरकार व प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही बाढ़ से प्रभावित गांवों की खराब हुई फसल की गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा नहीं दिया तो आप कार्यकर्ता प्रभावित गांवों के किसानों के साथ मिलकर सड़कों पर उतरेंगे।

ग्रामीणों को सभी बीमारियों की फ्री दवाईयां दी जानी चाहिए 

चुघ ने कहा कि प्रभावित गांवों में अनेकों लोग बीमार है और प्रशासन को चाहिए कि उन गांवों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े स्तर पर चेकअप कैंप लगाए जाए और ग्रामीणों को सभी बीमारियों की फ्री दवाईयां दी जानी चाहिए। वहीं आप के प्रदेश संयुक्त  सचिव सुखबीर मलिक ने आरोप लगाया कि भाजपा का किसान विरोधी चेहरा जनता के सामने आ चुका है। भाजपा सरकार किसानों की आय को दोगुना नहीं कर पाई और अब बाढ़ से प्रभावित गांव के जिन किसानों की फसल खराब हुई है, सरकार व प्रशासन द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है। जबकि यमुना के आसपास के गांवों में किसानों के अलावा हजारों की संख्या में मजदूर भी रहते है और फसल खराब होने से उनको खेतों में मजदूरी भी नहीं मिल पा रही है।