Aam Aadmi Party movement will continue for farmers’ entitlements: किसानों के हकों के लिए आम आदमी पार्टी आंदोलन रखेगी जारी

0
449

अंबाला। आम आदमी पार्टी किसानों के लिए आंदोलन तब तक जारी रखेगी, जब तक  किसानों के हक में मांगें पूरी नहीं होती और जो नारायणगढ़ में किसान की मृत्यु हुई है उसके साथ कोई न्याय नहीं होता और जो किसान गिरफ्तार किए गए हैं उनके केस वापस नहीं लिए जाते तब तक। यह बात अंबाला आम आदमी पार्टी के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जॉन के अध्यक्ष बीके कौशिक ने कही। इस दौरान उनके साथ संगठन मंत्री सुखबीर चहल, सचिव  मास्टर जितेंद्र, संयुक्त सचिव सुधीर राणा, जिला के किसान  प्रधान ताज मोहम्मद, जिलाध्यक्ष कुशल कटोच, जिला युवा अध्यक्ष संदीप पंचाल, संगठन मंत्री जसविंदर घोतरा, सचिव शम्मी प्रजापति आदि मौजूद रहे।  बीके कोशिक कहा कि जो तीन अध्यादेश काला कानून बनाकर  केंद्र सरकार  द्वारा लागू किए गए हैं और जब तक एमएसपी को भी कानून के दायरे में नहीं लाया जाता तब तक हमारी आम आदमी पार्टी द्वारा समस्त हरियाणा में किसानों के हित में आंदोलन करती रहेगी। आम आदमी पार्टी शुरू से  किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती रही है और चलती रहेगी, जब तक के किसानों को न्याय नहीं मिलता। उसी के उपलक्ष्य में 31/10/ 2020 को नारायणगढ़ में एक बहुत बड़ा आंदोलन करने जा रही है। यह आंदोलन दिन शनिवार समय सुबह 10:00 बजे 31 अक्टूबर 2020 को अंबाला चौक नारायणगढ़ से शुरू होगा तथा बाजार में से होते हुए काफी जगहों पर होकर एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर  संपन्न होगा ।