Aam Aadmi Party Lok Sabha Elections: आप की लोक सभा चुनाव को लेकर बैठक,जीत पक्की करने के लिए बूथ स्तर पर जनता ने पैंठ बनाए कार्यकर्ता

0
124
कार्यक्रता के साथ बैठक करते हुए सतनाम सिंह जलवाहा, स्टेट स्पोक्समैन, तथा जिला अध्यक्ष सतनाम सिंह जलालपुर
कार्यक्रता के साथ बैठक करते हुए सतनाम सिंह जलवाहा, स्टेट स्पोक्समैन, तथा जिला अध्यक्ष सतनाम सिंह जलालपुर

Aaj Samaj (आज समाज), Aam Aadmi Party Lok Sabha Elections,नवांशहर : आम आदमी पार्टी के ज़िला प्रधान सतनाम सिंह जलालपुर ने लोक सभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग को भारी मतों से जिताने के लिए पार्टी कार्यकर्ता की बैठक नवांशहर में पार्टी पर्वक्ता सतनाम सिंह जलवाहा की देखरेख में बुलाई l उन्होंने कहा कि हलका इंचार्ज नवांशहर ललित मोहन पाठक बल्लू प्रधान की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ता सभी बूथ पर जनता के साथ पेंठ बना कर पार्टी उमीदवार मलविंदर सिंह कंग के लिए वोट मांगेंगे l उन्होंने कहा की जिले भर में 600 से उपर बूथ है l

इस के अलावा श्री आनंदपुर साहिब लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र बंगा , नवांशहर, बलाचोर शमिल है l उन्होनें कहा की बंगा तथा नवांशहर विधान सभा सीट को छोड़ दे तो बाकी 7 विधान सभा में पार्टी के जीते हुऐ एमएलए है l उन्होंने कहा की बंगा में अकाली दल तथा कॉन्ग्रेस के साथ पार्टी को वोट बेंक बढ़ाने के लिए राजनीतिक लड़ाई लड़नी है l नवांशहर में अकाली दल बसपा का गठजोड़ टूटने से आप की ताकत बढ़ गई है l काग्रेस कमजोर हो चुकी है l

बलाचौर के कार्यकर्ता एकजुट हो कर पार्टी की लीड बढ़ाएगे l उन्होनें कहा की नवांशहर तथा बंगा में हलका इंचार्ज कुलजीत सिंह , ललित मोहन पाठक बल्लू की अगुवाई में पार्टी का प्रदर्शन 2022 के मुकाबले बहुत मजबूत है l उन्होंने पार्टी के ब्लाक प्रधान व अन्य कार्यकर्ता के साथ मिल शहरी/ पेडू क्षेत्र में। मजबूर करनी है लिए मौक़े पर सागर आरोड़ा, गुरनाम स्कोहपुरी, ललित मोहन पाठक, सतनाम सिंह स्कोहपुर, ब्लाक प्रधान मुकंदपुर पबनजीत सिद्धू,, सुरजीत झझा, चमन सिंह भान माजरा, रॉबी कंग प्रदेश युथ महासचिन, गगन अग्निहोत्री, बलबीर करनाना, बलिहार सिंह समेत नवांशहर कार्यक्रता मोजोद थे l

Connect With Us : Twitter Facebook