झज्जर : आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

0
433

धीरज चाहार, झज्जर :
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा किसानों को लेकर विवादित बयान तूल पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने झज्जर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पुतले को कंधे पर लेकर बीजेपी सरकार मुदार्बाद किसान विरोधी सरकार मुदार्बाद मनोहर लाल खट्टर सरकार मुदार्बाद के जोरदार नारे लगाए। आम आदमी पार्टी के नेता धर्मवीर डागर ने बताया जिस तरह से अमर्यादित भाषा का उपयोग मनोहर लाल खट्टर ने किया है। उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई भी अधिकार नहीं है। वहीं दूसरी ओर रज्जे घोड़ भी मनोहर लाल खट्टर के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की उन्होंने कहा हम लोग इस वजह से कमाए हैं कि जो बयान मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि 500 से 600 किसानों को तैयार करने की कह रहे हैं मैं खुली चुनौती देता हूं कि हम इतने ही उनके नकली किसानों के लिए काफी है। इस मौके पर धर्मवीर डागर संगठन मंत्री, राजय धोड़ समेत तमाम आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।