Aam Aadmi Party leader Sushil Gupta : हरियाणा में आम आदमी पार्टी बीजेपी का साइकिल भी छीन लेगी : सुशील गुप्ता

0
206
आम आदमी पार्टी के नेता सुशील गुप्ता
आम आदमी पार्टी के नेता सुशील गुप्ता
  • आम आदमी पार्टी की सरकार आए ना आए लेकिन शिक्षा में सुधार जरूर होगा सुशील गुप्ता

Aaj Samaj (आज समाज),Aam Aadmi Party leader Sushil Gupta,करनाल, 1जुलाई, इशिका ठाकुर : करनाल के एक निजी बैंकट हॉल में आम आदमी पार्टी के नेता सुशील गुप्ता पहुंचे यहां बड़ी संख्या में मौजूद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सुशील गुप्ता ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हरियाणा की शिक्षा नीति पर चर्चा की।

सुशील गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस का संगठन अभी तक है नहीं और भारतीय जनता पार्टी का संगठन केवल पन्नों तक ही सीमित है। तो वही सुशील गुप्ता ने जेपी दलाल पर बोलते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में भी भाजपा के लोग कहा करते थे कि आम आदमी पार्टी कुछ नहीं है जिसके बात भाजपा के केवल 3 एमएलए रह गए थे और आम आदमी पार्टी ने इन्हें थ्री व्हीलर पार्टी बना दिया था और पंजाब में भी इनकी यही दावे फेल होते हुए नजर आए और इनके केवल 2 एमएलए ही पंजाब में रह गए और हमने इन्हें साइकिल पार्टी बना दिया और अब हरियाणा में आम आदमी पार्टी इनका साइकिल भी इनसे छीन लेगी।

आम आदमी पार्टी के नेता सुशील गुप्ता पहुंचे यहां बड़ी संख्या में मौजूद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया
आम आदमी पार्टी के नेता सुशील गुप्ता पहुंचे यहां बड़ी संख्या में मौजूद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया

पत्रकारों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में स्कूलों की खराब दशा तथा स्कूली बच्चों के शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि हरियाणा के स्कूलों में शिक्षक तो हैं लेकिन उनकी गिनती पूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगातार स्कूलों को बंद किया जा रहा है स्कूलों के मर्जर को लेकर स्कूलों को खत्म किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कोठारी कमीशन ने कहा था कि केंद्र सरकार को भारत की जीडीपी का 6 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करना चाहिए। परंतु आजादी के 75 साल बाद भी अनेकों पार्टियों की सरकार आई, लेकिन 3 प्रतिशत से ज्यादा बजट आज तक पास नहीं कर पाई। यहां से शिक्षा के प्रति उदासीनता को समझा जा सकता है।
जब तक शिक्षा के लिए पर्याप्त बजट नहीं होगा, हिंदुस्तान शिक्षित नहीं हो सकता और देश से भ्रष्टाचार व अपराध खत्म नहीं हो सकता। यदि भारत को नंबर वन राष्ट्र बनाना है तो हर केंद्र और राज्य सरकार को शिक्षा पर ध्यान देना होगा। अरविंद केजरीवाल ने इस कदम को पहचाना और दिल्ली में शिक्षा पर 23 प्रतिशत से ज्यादा खर्च किया। यही कारण है आज दिल्ली के स्कूल वन क्लास हैं।

हरियाणा के स्कूलों के अंदर सरकार शिक्षा के अलावा बाकी सभी काम कर रही है हरियाणा के स्कूलों में अधिकतर बिजली के कनेक्शन तक नहीं है स्कूलों में शौचालय नहीं है स्कूलों की दुर्दशा है स्कूलों में बैठने के लिए स्टार्ट नहीं है स्कूलों में जानवर बांधे जा रहे हैं। सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में कुल 26 पॉलिटेक्निक हैं जिनमें सभी 21 प्रिंसिपल की पोस्ट खाली पड़ी हुई है वाइस प्रिंसिपल की तो 26 की 26 सीटें खाली पड़ी हुई है। हरियाणा में 4 सरकार के इंजीनियरिंग कॉलेज हैं चारों कॉलेज में डायरेक्टर और प्रिंसिपल के 4 पदों में से 4, रजिस्ट्रार के 4 पदों में से 4 खाली पड़े हैं। चौधरी देवीलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 56 में से 48, चौधरी रणवीर सिंह स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 29 पद खाली पड़े है।

इनमें सरकार द्वारा एक भी परमानेंट पोस्ट के लिए भर्ती नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के साथ-साथ अगर करनाल की बात करें तो हरियाणा के नीलोखेड़ी स्थिति गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में डायरेक्टर प्रिंसिपल के साथ-साथ असिस्टेंट प्रोफेसर की 24 सीटें हैं जो आज तक खाली हैं और राव वीरेंद्र सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में सभी 18 पद खाली पड़े हैं।

जेबीटी भर्ती मामले पर बोलते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि सरकार नोटिफिकेशन तो जरूर करती रहती है लेकिन पिछले कई सालों से पद खाली पड़े हुए सरकार किसी न किसी बहाने से भर्ती रोक देती है चाहे खुद ही हाईकोर्ट से इसको लेकर स्टे क्यों ना करवाना पड़े। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की केवल ऐसी इकलौती पार्टी है जो कुल बजट का 25% बजट शिक्षा पर खर्च करती है।

उन्होंने आने वाले चुनाव के मद्देनजर हरियाणा में होने वाली रैलियों पर बात करते हुए कहा कि हरियाणा में केजरीवाल महीने में एक बार पाएंगे कभी-कभी केजरीवाल दो बार भी हरियाणा में आएंगे और हरियाणा की पूरी व्यवस्था को बदलने का काम करेंगे आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में ब्लॉक स्तर तक संगठन का गठन किया है जिसकी शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शायद आने वाली 4 तारीख को संपन्न होगा इतना ही नहीं आने वाले समय में हरियाणा में आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा संगठन होगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेसका सैंक्शन अभी तक हरियाणा में है नहीं जबकि आम आदमी पार्टी के लगभग 250000 पदाधिकारियों का संगठन होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी वक्त आने पर जनता से पूछकर मुख्यमंत्री के चेहरे का चुनाव करती है। एसवाईएल के मुद्दे पर बोलते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि यह मुद्दा प्रधानमंत्री का है और उन्हें इसका हल करना चाहिए अब यदि इसका हल नहीं हुआ तो आने वाले समय में जब आम आदमी पार्टी के प्रधानमंत्री देश में होंगे तो वह एसवाईएल के मुद्दे का हल करने का काम करेंगे।

इस मौके पर शिक्षा प्रकोष्ठ के स्टेट प्रेसिडेंट रमेश दहिया, स्टेट वाइस प्रेसिडेंट सतबीर गोयत, स्टेट सेक्रेटरी उमेश शर्मा, जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह, स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी दिलबाग सिंह, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र, जिला उपाध्यक्ष विकास गर्ग, स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी मास्टर जितेंद्र, जींद के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र दहिया , आप कार्यकर्ता सुनील बिंदल भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Dead Dody : जीरी के खेतों में व्यक्ति का मिला शव

यह भी पढ़ें :Watermelon Benefits: गर्मियों में तरबूज खाने से मिलते है गजब के फायदे, जानिए 5 बड़े फायदों के बारें में

Connect With Us: Twitter Facebook