Aaj Samaj (आज समाज), Aam Aadmi Party leader Mahendra Rathi, करनाल,26 जुलाई, इशिका ठाकुर:
मणिपुर यौन उत्पीड़न में भड़की आग से पूरा देश जल रहा है। लेकिन देश के प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल इस मुद्दे पर बिल्कुल मौन धारण कर बैठकर तमाशा देख रहा है।ये शब्द आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता महेंद्र राठी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहे गए।
इस समय शांति बनाए रखें, महिलाओं की इज्जत से खिलवाड़ न करें : महेंद्र राठी
आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता महेंद्र राठी ने कहा कि यह स्थिति क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा और कल्याण के बारे में चिंता का विषय है। हालांकि सुरक्षा बलों ने शांति और अनुशासन बनाए रखने के लिए कदम उठाए हैं लेकिन कई मौकों पर इन सुरक्षाबलों के जवानों को भी खतरों को झेलना पड़ रहा है। यह स्थिति देश की सुरक्षा के लिए भी उचित नहीं है। राठी ने कहा है कि सभी प्रभावित व्यक्तियों, विशेषकर महिलाओं के प्रति हमारी शुभकामनाएं हैं। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस समय शांति बनाए रखें, महिलाओं की इज्जत से खिलवाड़ न करें और संस्थाओं के साथ सहयोग करें।
आम आदमी पार्टी मणिपुर राज्य के लोगों के साथ समरसता में खड़े हैं और वर्तमान स्थिति के शीघ्र समाधान की कामना करते हैं। राठी ने राष्ट्रपति महोदय को अपील में कहा है कि मणिपुर की स्थिति को संभालने के लिए वहां की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन तुरंत प्रभाव से लागू किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत किसान 31 तक करवा सकते हैं फसलों का बीमा
यह भी पढ़ें : Online Fraud In Mahendragarh : ऑनलाइन फ्रॉड की 25 हजार की राशि कराई वापस