नई दिल्ली। आम आदमी पार्टीके प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नेकहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनावों में पार्टी हिस्सा लेगी। इस एलान के साथ आप पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने कहा कि यूपी में सभी पार्टियों की सरकार बनी लेकिन पार्टियों ने अपना घर भरने के सिवाय कुछ भी नहीं किया। यूपी को किसी ने कुछ नहीं दिया। आज छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए यूपी के लोगों को दिल्ली क्यों आना पड़ता है। आगे उन्होंने कहा कि यूपी की जनता को सभी पार्टियोंसे धोखा मिला है। सभी पार्टियों ने यूपी को धोखा दिया। प्रत्येक सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में एक दूसरे को पार कर दिया था। केजरीवाल ने कहा कि हमें यूपी के लोग जो दिल्ली में रह रहे हैं उन्होंने हमें बताया कि यूपी भी दिल्ली की तरह कल्याण और लाभ का हकदार है। यूपी में साफ और सही नियत वाली राजनीति की कमी है। यह केवल आम आदमी पार्टीही दे सकती है। उत्तर प्रदेश को गंदी राजनीति और भ्रष्ठ नेताओं ने विकास से दूर रखा। इसलिए दिल्ली में जो सुविधाएं लोगों को मिल रही है, वो यूपी में अभी तक नहीं मिलीं। उन्होंने कहा कि यूपी में ‘आप’ की सरकार बनने पर वहां भी दिल्ली के विकास मॉडल को लागू करेंगे।