प्रदेश में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार : ललित त्यागी

0
241
Aam Aadmi Party government will be formed in the state: Lalit Tyagi
Aam Aadmi Party government will be formed in the state: Lalit Tyagi

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ललित त्यागी ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में आप पार्टी की सरकार बनेगी। इसके लिए उनकी टीम पूरी तैयारी में जुटी हुई है।

हरियाणा में बड़े-बड़े नेता आप पार्टी में शामिल होने के लिए अपने नाम दर्ज करवा चुके हैं और कुछ शामिल होने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इमानदारी से चलती है। देश में एक आंदोलन चला। इस आंदोलन में एक योद्धा निकला केजरीवाल। इसके बाद चुनाव लड़ा और दिल्ली में तीन बार सरकार बनाई।

त्यागी ने कहा कि यमुनानगर में भी लोग पार्टी से जुड़ने को तैयार है इतने नाम हमारे पास आ चुके हैं कि उनकी जॉइनिंग पार्टी में जल्द ही करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार के लिए युवा भटक रहे हैं। लोगों ने सभी पार्टियों को परख लिया है। जनता अब आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें –मंडल आयुक्त कार्यालय के अधीक्षक रमेश कुमार हुए सेवानिवृत्ति मंडलायुक्त ने दी शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें –ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना है अनिवार्य:- उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें –विज्ञान और तकनीक के प्रयोग से पशु रोग नियंत्रण का किया जा रहा है प्रयास : डॉ. त्रिपाठी

यह भी पढ़ें –अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी के इस्तेमाल की जगह उपले या इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का करें इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook