संजीव कौशिक, रोहतक :
पुरानी आईटीआई ग्राउंड में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता के जन्मदिन पर जगबीर हुड्डा रुड़की और बिजेंद्र हुड्डा ने जनसभा आयोजित की। दिल्ली बाईपास से जगबीर हुड्डा कार्यकर्ताओं के साथ काफिला लेकर जनसभा मे आए जनसभा में शहर और ग्रामीण क्षेत्र से नए कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई।
सुशील गुप्ता जनसभा में पहुंचे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद और आप पार्टी के प्रभारी सुशील गुप्ता दोपहर करीब 2 बजे जनसभा में पहुंचे। उन्होंने संबोधित करते हुए क़हा की आम आदमी पार्टी एक मोबाइल रिपेयर करने वाले से सीएम को हरवाती है उन्होने आगे कहा कि भीषण गर्मी के बावजूद आम आदमी आप पार्टी को मजबूत करने के लिए घर से निकल कर जनसभा में पहुंचा है। उन्हें कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओं जगबीर हुड्डा और बिजेंद्र हुड्डा को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत से ही इस प्रकार की जनसभा आयोजित की जाती है।
असर पंजाब चुनाव में देखने को मिला
इस अवसर पर सुशील गुप्ता ने क़हा की दिल्ली का असर पंजाब चुनाव में देखने को मिला। भविष्य में यह असर हरियाणा की जनता को भी प्रभावित करेगा और हरियाणा में आप पार्टी की सरकार जनता के फैसले से बनेगी। इस मौके पर साक्षी बंसल, अश्वनी देशवाल, रोहताश काजल, जसवंत, सुमित, विजेंद्र, रामनिवास, नवीन, अजय हुड्डा मौजूद रहे।
छोटी छोटी लड़कियों ने केक काटकर मनाया जन्मदिन
राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता के जन्मदिवस के मौके पर रुड़की गांव के युवा क्लब की लड़कियों ने मंच पर केक काटा। सांसद ने लड़कियों को भविष्य में खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। अन्य कार्यकर्ताओं ने बुके देकर उनको शुभकामनाएं दी।