Aam Aadmi Party District President Rakesh Chugh : पानीपत में आप की बदलाव यात्राओं का किया जाएगा जोरदार स्वागत

0
227
Aam Aadmi Party District President Rakesh Chugh
  • पानीपत ग्रामीण हलके में कुटानी रोड पर 23 दिसंबर को व शहरी हलके में 24 दिसंबर को सनौली रोड पर निकाली जाएगी पदयात्राएं: राकेश चुघ
  • आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने पदायात्राओं की तैयारी को लेकर जिला कार्यालय तहसील कैंप में ली बैठक
Aaj Samaj (आज समाज),Aam Aadmi Party District President Rakesh Chugh, पानीपत : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने कहा कि आप की महेंद्रगढ़ से वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा के नेतृत्व में चली बदलाव यात्रा 22 दिसंबर को दोपहर बाद 2 बजे मतलौडा पहुंचेगी, जबकि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में फरीदाबाद से चली बदलाव यात्रा 22 दिसंबर को दोपहर बाद 3 बजे समालखा पहुंचेंगी। पानीपत के समालखा व मतलौडा में पहुंचने पर दोनो बदलाव यात्राओं का कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा। राकेश चुघ बृहस्पतिवार को तहसील कैंप स्थित आप जिला कार्यालय में बदलाव यात्राओं के स्वागत को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

पदयात्राओं का जगह-जगह पर स्थानीय लोगों द्वारा पुष्प वर्षा करके स्वागत किया जाएगा

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता निर्मल सिंह व चित्रा सरवारा के नेतृत्व में कालका से चली बदलाव यात्रा पानीपत पहुंचेगी और 23 दिसंबर को पानीपत ग्रामीण हलके में कुटानी रोड स्थित वर्मा चौक से लेकर ड्रेन नंबर एक तक कार्यकर्ताओं द्वारा पैदल  पदयात्रा निकाली जाएगी। वहीं 24 दिसंबर को सनौली रोड पर जाली वाला कारखाने से लेकर जीटी रोड पर संजय चौक तक पैदल पदयात्रा पानीपत शहरी क्षेत्र में निकाली जाएगी। राकेश चुघ ने कहा कि पानीपत में 23 व 24 दिसंबर को निकाली जाने वाली पदयात्राओं को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और इसको लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इन दोनो पदयात्राओं का जगह-जगह पर स्थानीय लोगों द्वारा पुष्प वर्षा करके स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर निलम परणामी, दीपक बगा, राजीव कंसल, देवेंद्र बंसल, असद खान, चंदन छाबडा व शालू परणामी आदि मौजूद रहे।