Aam Aadmi Party District President Rakesh Chugh : हरियाणा में आप की सरकार बनने पर लोगों को देंगे दिल्ली व पंजाब राज्यों की तर्ज पर सुविधाएं: राकेश चुघ

0
183
Aam Aadmi Party District President Rakesh Chugh
Aam Aadmi Party District President Rakesh Chugh
  • आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने समालखा के वार्ड 12 व 13 में चलाया परिवार जोडो अभियान
Aaj Samaj (आज समाज),Aam Aadmi Party District President Rakesh Chugh,पानीपत: आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने मंगलवार को समालखा शहर के वार्ड 12 और 13 में परिवार जोडो अभियान चलाया गया। जिसमें राकेश चुघ और अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने दोनो वार्डो में डोर टू डोर प्रचार करके लोगों को आप की नीतियों से अवगत करवाया गया। आप की दिल्ली और पंजाब राज्यों की सरकारों की उपलब्यिों को लोगों को बताया गया। राकेश चुघ ने कहा कि हरियाणा में आप की सरकार बनने दिल्ली व पंजाब राज्यों की तर्ज पर लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल आदि सहित सभी जरूरी मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी। चुघ ने कहा कि हरियाणा में परिवर्तन की लहर चल रही है और प्रदेश की जनता ने आप को मौका देने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा-जजपा सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश की जनता हताश व परेशान हो चुकी है और अब तो जनता सिर्फ चुनाव का इंतजार कर रही है। इस अवसर पर वीरेंद्र आर्य, सुमित रूहल, कुलदीप लोहान, पवन गर्ग व राकेश जिंदल आदि मौजूद रहे।