आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ चेतावनी मार्च निकालकर सीएम आवास के बाहर किया प्रर्दशन

0
362
aam-aadmi-party-demonstrated-against-the-government-outside-the-cms-residence
aam-aadmi-party-demonstrated-against-the-government-outside-the-cms-residence

इशिका ठाकुर,करनाल:
हरियाणा सरकार के मंत्री संदीप सिंह की बर्खास्तगी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को करनाल के प्रेम नगर स्थित सीएम आवास का घेराव किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा कर रहे थे। काछवा रोड स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क से इक्कठे हो कर हजारों की संख्या में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता मंत्री संदीप सिंह की बर्खास्त करने और बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे। वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने दी चेतावनी, जब तक संदीप सिंह को बर्खास्त नहीं करते, प्रदर्शन जारी रहेंगे।

सीएम आवास के बाहर रोष प्रर्शन किया और अमित शाह गो बैक के लगाए नारे

आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ करनाल में चेतावनी मार्च निकाल कर सीएम आवास के बाहर रोष प्रर्शन किया और अमित शाह गो बैक के नारे लगाए। आम आदमी पार्टी नेता अनुराग ढांड़ा ने कहा कि यदि अमित शाह खेल मंत्री को बर्खास्त किए बीना हरियाणा में आते है तो अमित शाह का विरोध किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि आज चेतावनी मार्च निकाला गया है। इससे पहले रोहतक में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय का घेराव किया गया। आम आदमी पार्टी का एक ही मकसद और एक ही मुद्दा है हरियाणा में बेटियों के मान सम्मान की रक्षा करना और आम आदमी पार्टी उसे कभी पीछे नहीं हटेगी। यदि अमित शाह खेल मंत्री को बर्खास्त किए बीना हरियाणा में आते है तो उनका विरोध किया जाएगा।

विपक्षी पार्टियों पर भी साधा निशाना

आप पार्टी नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा की बेटियों के मान सम्मान के लिए आवाज उठाना सबका कत्र्तव्य है, लेकिन विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे को नहीं उठा रही है। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी इस मुद्दे पर चुप है। इनैलो ने एक बार शुरू किया, लेकिन अब वो भी मुद्दे पर नहीं बोल रहे। जेजेपी के नेता उपमुख्यमंत्री बने बैठे है, बहन बेटियों के मान सम्मान में उनके मुंह से चुं तक नहीं निकलता। ढांडा ने कहा कि जो बहन बेटियों के मान सम्मान के लिए आवाज नहीं उठा सकता उसे राजनीति करने का कोई हक नहीं है।

अनुराग ढांडा ने कहा कि गोशाला में गायों की हत्या हो जाना शर्मनाक घटना है। जिन गऊ को हम माता कहते है भाजपा राज में उन्हीं गायों की हत्याएं हो रही है। बहन बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले लोगों को मंत्री बनाया जा रहा है। भाजपा सरकार लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

इस अवसर पर ये सभी मौजूद रहे

इस अवसर पर प्रवीण प्रभाकर गौड़, चित्रा सरवारा, योगेश्वर शर्मा,अमनदीप जुंडला, बलविंदर संधू, दलविंदर चीमा, रामपाल बजीदा, रीतू अरोड़ा, अजीत नीलोखेड़ी, प्रदीप चौधरी, नवीन रिंदल, राजेंद्र कल्याण, अनिल वर्मा, सुखबीर चहल, राजीव गोंदर, गेहल सिंह संधू, प्रदीप कंबोज, अमनदीप चीका, सोनू करणवाल, रिशु नैन, देवेंद्र गौतम, लक्ष्मण विनायक, गगनदीप सिंह, जयपाल शर्मा और लखमी चंद घरौंडा मुख्य रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें – मंगलवार के अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़

यह भी पढ़ें – महेंद्रगढ़ सदर थाना प्रभारी ने पशु व्यापारियों व ग्रामीणों के साथ की बैठक

यह भी पढ़ें : विकास कार्यों के बारे में समीक्षा बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook