Aam Aadmi Party candidate Malvinder Singh: बंगा में कंग के लिए चुनावी बैठक

0
148
Aam Aadmi Party candidate Malvinder Singh
Aam Aadmi Party candidate Malvinder Singh

Aaj Samaj (आज समाज), Aam Aadmi Party candidate Malvinder Singh,प्रो जगदीश,नवांशहर: लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र श्री आनंदपुर साहब से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मलविंदर सिंह कंग के लिए वोट हासिल करने के लिए बंगा में पंजाब वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड मोहाली के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह सरहाल ने वार्ड नंबर 13 में लोगो से बातचीत करके समर्थन मांगा l

वाईस चेयरमैन कुलजीत सिंह सरहाल ने पंजाब सरकार की लोक पक्ष की नीतियों तथा योजनाओ के बारे।में जानकारी दी l उन्होंने कहा की सरकार ने किसानो के लिए काम किया l बिना वर्ग पहचान से 2 महीने विजली 600 यूनिट फ्री दी गईं l मोहला क्लिनिक बना कर लाखो पंजाब के बीमार लोगों की जेब का खर्च जीरो किया l उन्होंने कहा की सरकार एक हजार रु महीना महिला को अगले पड़ाव मे देने के लिऐ योजना बना रही है l

इस मौके पर सगर अरोड़ा, अमरदीप बंगा, कुलबीर सिंह पाबला, शिव कौड़ा, इंदरजीत मान बलिहार सिंह मान, दामन सिंह बंगा, बलबीर पाबला, निशान सिंह, बलबीर करवाना, मीनू अरोड़ा, मोनिका वालिया, जगदीश आचार्य, मजूद रहे

Connect With Us : Twitter Facebook