पठानकोट: आम आदमी पार्टी ने केंद्र और हरियाणा सरकार का पुतला फूंका

0
293

राज चौधरी, पठानकोट:
आम आदमी पार्टी की ओर से वाल्मीकि चौक में पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्?टर का पुतला फूंका गया और जमकर नारेबाजी की गई। आप के जिला प्रधान कैप्टन सुनील गुप्ता, ट्रेड विंग के प्रदेश सचिव रमेश टोला, एससी विंग के पंजाब प्रधान लाल चंद कटारूचक्क, पंजाब प्रवक्ता व महिला विंग की पंजाब ज्वाइंट सेक्रेटरी टीना चौधरी ने कहा कि हरियाणा में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों पर मुख्यमंत्री खट्टर के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने बीते रविवार को शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों पर गोलियां व लाठियां चलवाई है जिससे कुछ किसानों की मृत्यु हो गई। गरीब किसानों पर इस तरह का अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस प्रकार से निहत्थे किसानों पर पहले लाठियां फिर गोलियां चलवाई गई इस घटना की जितनी भी निदा की जाए वह कम है। यह सरकार किसान विरोधी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र और हरियाणा सरकार में किसानों का भला होने वाला नहीं है, भाजपा सरकार सिर्फ कारपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है और कृषि कानूनों के जरिए किसानों को कंगाल बनाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आंदोलन कर रहे किसानों की बात को सुनें और पिछले दरवाजे से कृषि काला कानून लाए गए हैं, उन्हें अविलंब वापस लिया जाए। इसके साथ उन्होंने लाठीचार्ज का आदेश देने वाले अधिकारियों को निलंबित और 130 किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की करने की मांग भी है। इस मौके पर महासचिव मनोहर सलारिया, ट्रेड विंग के प्रदेश सेक्रेटरी रमेश टोला, सौरव बहल, आरके शर्मा शॉकर और मौजूद रहे।