Aam Aadmi Party Anurag Dhanda : भाजपा ने 9 साल में हरियाणा को लाइनों में लगा दिया : अनुराग ढांडा

0
329
अनुराग ढांडा व मौके पर उपस्थित जनसमूह।
अनुराग ढांडा व मौके पर उपस्थित जनसमूह।
  • कांग्रेस ने 25 साल राज किया, न मूलभूत सुविधाएं मिली न बच्चों को रोजगार
  • बेरोजगारी की वजह से जान जोखिम में डाल कर अवैध तरीके से विदेश जा रहे युवा

Aaj Samaj (आज समाज), Aam Aadmi Party Anurag Dhanda , मनोज वर्मा, कैथल:
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने रविवार देर शाम गांव पाड़ला में परिवारा जोड़ो अभियान के तहत जनसभा की। इस दौरान सैकड़ों परिवारों ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की और गांव में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा को बने 56 साल हो गए और 25 साल कांग्रेस राज करके चली गई, लेकिन न सरकारी स्कूल अच्छे हुए, न अस्पताल, न 24 घंटे बिजली मिली और न बच्चों को रोजगार मिला।

प्रदेश को बदलने में 25 साल नहीं लगते। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को पांच साल मिले पूरे दिल्ली के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से भी शानदार बना दिए। दिल्ली में 4 लाख बच्चे प्राइवेट स्कूल छोडक़र सरकारी स्कूल में दाखिला ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने डेढ साल हो गया, अब पंजाब में 90त्न घरों का बिजली बिल जीरो आता है और दिल्ली में महिलाओं के लिए बस यात्रा मुफ्त है।

उन्होंने कहा कि सीएम खट्टर कहते हैं कि आम आदमी पार्टी वाले मुफ्त की रेवड़ी बांटते हैं। सीएम खट्टर की 4000 यूनिट फ्री, गाड़ी और बंगला फ्री, रेल और जहाज में फ्री चले वो तो ठीक है। जब जनता को 300 यूनिट बिजली दें तो वो फ्री की रेवड़ी है। हरियाणा में सीएम खट्टर से बड़ा मुफ्तखोर कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि 2024 में आम आदमी पार्टी की बिजली फ्री होने जा रही है। हरियाणा में आम आदमी पार्टी 90 की 90 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस की जमानत जब्त करेगी। उन्होंने कहा कि 850 से 900 गांव में जनसभाएं कर चुका हूं, प्रदेश के लोगों में आम आदमी पार्टी की लहर है। 2024 में प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती।

दिल्ली और पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को चुना

भाजपा ने 9 साल में पूरे हरियाणा को कागज लेकर लाइनों में लगा दिया। कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिल रही, पूरे हरियाणा में हर वर्ग हड़ताल पर है। उन्होंने कहा कि भाजपा नौ साल से प्रदेश को लूट रही है, अब प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। लेकिन जब ये सरकार बदलोगे तो कांग्रेस के पास मत चले जाना जिसने प्रदेश को 25 साल लूटा। उन्होंने कहा कि जैसे दिल्ली और पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को चुना ऐसे ही आम आदमी पार्टी को चुन लो आपके बच्चो का नसीब बदल जाएगा।

दिल्ली में सब कुछ मुफ्त देने के बाद भी आम आदमी पार्टी की सरकार मुनाफे में है

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में बिजली फ्री देने, स्वास्थ्य सुविधा फ्री देने, शानदार स्कूलों में शिक्षा फ्री देने, बस में महिलाओं को फ्री यात्रा, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा फ्री देने और शहीदों के परिवारों को 1 करोड़ की सम्मान राशि देने का काम करती है। आजाद भारत में कोई भी पार्टी शहीदों के परिवार का सम्मान नहीं कर पाई। आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो शहीदों के परिवार को एक करोड़ रूपया सम्मान राशि देती है। दिल्ली में सब कुछ मुफ्त देने के बाद भी आम आदमी पार्टी की सरकार मुनाफे में है। हरियाणा में कुछ भी फ्री नहीं फिर भी प्रदेश पर 3 लाख करोड़ रुपए का कर्जा है। पंजाब में डेढ़ साल पहले 3 लाख 75 हजार करोड़ रुपए कर्जा छोडक़र गई थी। पंजाब में सबकी बिजली मुफ्त कर दी, 700 गांव में फ्री अस्पताल बना दिए और 117 वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाने शुरु कर दिए हैं। उसके बावजूद पंजाब पर एक भी पैसे का कर्जा बढ़ा नहीं बल्कि पहले को कर्जा धीरे धीर उतर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिनकी सात पुश्तों ने कभी राजनीति नहीं की उन्होंने दिखा दिया कि आम घर का आदमी भी सरकार चला सकता है। आम घर से निकले अरविंद केजरीवाल दिल्ली में और पंजाब के सीएम भगवंत मान शानदार सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजनीति में कुछ परिवारों ने ही राज किया, पहले रणबीर हुड्डा, फिर भूपेंद्र हुड्डा, फिर दीपेंद्र हुड्डा। ऐसे ही इनेलो पहले चौधरी देवीलाल, फिर ओमप्रकाश चौटाला, फिर अजय व अभय चौटाला, फिर दुष्यंत चौटाला। ऐसे ही शमशेर सुरजेवाला फिर रणदीप सुरजेवाला अब आगे अपने बच्चों को ले राजनीति में लाने की सोच रहे हैं। इनके बच्चों को नेता बनाने की चिंता छोड़ दो और अपने बच्चों की चिंता करके वोट दो 2024 से प्रदेश की जनता की तकदीर बदल जाएगी।

हरियाणा में 25 लाख युवा बेरोजगार

उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा नेता अरविंद केजरीवाल आया है, जो देश के लोगों की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस दिन प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई उसी दिन पहली कलम से 1 लाख 82 हजार खाली पड़े सरकारी पदों के लिए नौकरी निकालेंगे, जिसका 600 यूनिट का बिजली बिल आता है उसका जीरो बिजली बिल आएगा।

उन्होंने कहा कि यदि हरियाणा को बचाना है तो एक मात्र विकल्प आम आदमी पार्टी है। हरियाणा में 25 लाख युवा बेरोजगार हैं। बेरोजगारी के चलते जमीन बेचकर बच्चे अवैध तरीके से विदेश जा रह हैं। ऐसे परिवार के बच्चे विदेश जा रहे हैं जिनका बच्चा विदेश में गुजर गया उसको वापस लाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिनों में ये दूसरी पार्टी के लोग आएंगे और आपको जात पात समझाएंगे। लेकिन इनकी बातों में नहीं आना है। आम आदमी पार्टी वाले जात के नाम पर वोट नहीं मांगते, काम के नाम पर वोट मांगते हैं।

यह भी पढ़े  : Drug De-Addiction Campaign : हरियाणा में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को ‘हुक्का‘ परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध : मुख्यमंत्री मनोहर लाल 

यह भी पढ़े  : Jain Shwetambar Mahasabha : जगत गुरु हीर सूरीश्वर महाराज की पुण्य तिथि मनाई

Connect With Us: Twitter Facebook