Aam Aadmi Party Ambala Lok Sabha : दिल्ली सरकार की तरह लोगों को डेंगू से बचाने के लिए काम करें निगम अधिकारीः त्यागी

0
303
निगम के अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार को ज्ञापन दिया
निगम के अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार को ज्ञापन दिया

Aaj Samaj (आज समाज), Aam Aadmi Party Ambala Lok Sabha, यमुनानगर :
आम आदमी पार्टी अंबाला लोकसभा के ज्वाइंट सेक्रेट्री ललित त्यागी ने डेंगू से शहर के लोगों को बचाने के लिए निगम के अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार को ज्ञापन दिया ।

शहर में हर गली में फॉगिंग कराई जाए

त्यागी ने कहा कि शहर में डेंगू के चपेट में हर गली के लोग आ रहे हैं । नगर निगम की ओर से फॉगिंग नहीं कराई जा रही है । कुछ एरिया में फॉगिंग कराई गई । यह एक खानापूर्ति है । लोगों को डेंगू से बचाने के लिए पूरे शहर में हर गली में फॉगिंग कराई जाए । उनका कहना है कि बहुत से गरीब लोग डेंगू की चपेट में है । मजबूरी में उन्हें प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराना पड़ रहा है । वहां पर उन्हें डाॅक्टर की महंगी फीस देनी पड़ रही है ।

गरीबों को बचाने के लिए नगर निगम काम करे । उनका कहना है कि दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने डेंगू खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करने की मुहिम चलाई और सरकार ने हर गली में जाकर काम किया । इसी तरह का काम यमुनानगर में भी करने की जरूरत है ।इस दौरान अधिकारी ने कहा कि जल्द ही हर कॉलाेनी में फॉगिंग कराई जाएगी । मौके पर मोहित त्यागी, प्रदीप कुमार, सुखविंदर कुमार और दीपक यादव मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें : Narayan Seva Sansthan : हरियाणा में बनेगा नारायण सेवा संस्थान का पहला सेवा केंद्र

यह भी पढ़ें : Double Murder Case : बरनाला के गांव सेखा में डबल मर्डर केस निकला “ड्रामा”

Connect With Us: Twitter Facebook