Aam Aadmi Party accuses BJP of trying to kill Sisodia’s family by sending goons – Atishi Malena: आम आदमी पार्टी का भाजपा पर आरोप, गुंडों को भेजकर सिसोदिया के परिवार को मारने का प्रयास किया – आतिशी मालेर्ना

0
619

नई दिल्ली। आज मनीष सिसोदिया के घर पर कथित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा घुस कर हमला करनेकी बात आम आदमी पार्टीने कही। भाजपा पर आरोप लगाते हुए आप ने यह भी कहा कि भाजपा पुलिस केसंरक्षण में मनीष सिसोदिया के घर पर भाजपा के लोग घुसे और सिसोदिया के परिवार को मारने की कोशिश की गई। आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मालेर्ना ने भाजपा और गृहमंत्री अमित शाह पर परिवार पर हमले का आरोप लगाया। आप नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि मनीष सिसोदिया अपने घर पर नहीं थे तब पुलिस के संरक्षण में भाजपा के गुंडों को भेजकर उनके परिवार को मारने का प्रयास किया गया। आतिशी ने कहा कि क्या अमित शाह अब इनते गिर गए हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के परिवारों की हत्या कराना चाहते हैं। गुरुवार को आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जिसमें आम आदमी पार्टी की ओर से भाजपा और अमित शाह पर आरोप लगाया गया। आतिशी ने कहा कि क्या अब अमित शाह जी इस हद तक गिर गए हैं कि वे आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के परिवारों की हत्या कराना चाहते हैं। आतिशी ने आगे कहा, ‘क्या अमित शाह जी भारतीय जनता पार्टी के गुंडों को भेजकर सारे आम आदमी पार्टी के नेताओं के परिवार वालों और घरवालों पर हमला कराएंगे? क्योंकि एक तरफ उनके पास भारतीय जनता पार्टी के गुंडे हैं और दूसरी तरफ अमित शाह जी के पास दिल्ली पुलिस है।’उन्होंने कहा कि गुंडे जब घर की तरफ बढ़ रहे थे तब पुलिस वाले पीछे-पीछे टहलते हुए चल रहे थे।