Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को दिखी उम्मीद की किरण, इन 27 सीटों पर रहेगी विशेष नजर

0
156
हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को दिखी उम्मीद की किरण
हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को दिखी उम्मीद की किरण

Haryana Assembly Elections, चंडीगढ़ : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और पंजाब में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) ने अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में फतह हासिल करने के लिए चुनावी रण में ताल ठोक दी है. कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन के तहत लड़ने वाली AAP को हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है.

हरियाणा में आम आदमी पार्टी के नेताओं का मानना है कि जिस तरह से उसे एक लोकसभा सीट पर करीब 4% वोट मिला है, विधानसभा चुनाव में पार्टी और ज्यादा बेहतर कर सकती हैं. इसलिए पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है. पार्टी की नजर उन 27 सीटों पर हैं, जिनपर दिल्ली और पंजाब सरकार का असर पड़ सकता है.

पहली लिस्ट में 12- 15 नाम

AAP पहले उन विधानसभा सीट पर टिकट वितरण करेगी, जहां उसके पास मजबूत प्रत्याशी हैं. पार्टी पहले चरण में 12 से 15 प्रत्याशी घोषित कर सकती हैं. इनमें प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता, अनुराग ढांडा, महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रजनीश जैन व पंजाब यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष आयुष खटकड़ जैसे बड़े नाम हो सकते हैं. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस के बागियों पर भी पार्टी आंख गड़ाए बैठी हुई है.

इन सीटों पर हो सकता है ऐलान

आम आदमी पार्टी जिन सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर सकती हैं उनमें नरवाना, टोहाना, फतेहाबाद, रतिया, कालांवली, डबवाली, रानियां, सिरसा, कलायत, गुहला, पेहोवा, लाडवा समेत अंबाला, करनाल, गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले की विधानसभा सीटें हैं. इन सीटों पर पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनावी रण में उतरेगी.

विधायकों की लगाई जाएगी ड्यूटी

हरियाणा विधानसभा चुनाव की जंग को जीतने के लिए पंजाब की AAP सरकार के मुखिया भगवंत मान समेत उनके मंत्री, सांसद, विधायक व चेयरमैनों की पूरी फौज हरियाणा में रहेगी. पार्टी हर विधानसभा सीट पर 3 विधायक और 1 चेयरमैन की ड्यूटी लगाएगी. वहीं, दिल्ली सरकार के मंत्री व विधायक और अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी हरियाणा चुनाव की रणनीति का हिस्सा बनेंगे.

नए विकल्प की तलाश में जनता

AAP के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि हमारी पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव बेहद अहम है. सूबे की जनता कांग्रेस, भाजपा, INLD और JJP को परख चुके हैं. जनता इन पार्टियों के नेताओ से ऊब चुकी है. ऐसे में नए विकल्प के रूप में लोगों को आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मौका मिलेगा.