Aaj Samaj (आज समाज), Aam Aadmi Party , इंद्री, 13 जुलाई , इशिका ठाकुर :
करनाल के साथ लगते यमुना क्षेत्र में हथिनी कुंड बैराज से यमुना नदी में छोड़े गए पानी के कारण कई गांव जलमग्न हो गए हैं। सरकार के साथ-साथ अन्य पार्टियों के नेता भी लोगों के हालात की जानकारी लेने क्षेत्र में पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांढा ने पानी से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंनेइंद्री के बयाना गांव का दौरा कर लोगों से की बातचीत की।
इस अवसर पर बात करते हुए अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी बाढ़ प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि इंद्री हल्के में हजारों एकड़ फसल खराब होने की कगार पर है
इलाके के 15-20 गांवों पानी में डूबे हुए हैं। इन गांव में पानी निकालने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है इसके लिए सरकार तथा स्थानीय प्रशासन जिम्मेवार है, यह हालात सरकार तथा प्रशासन की लापरवाही करने के कारण खराब हुए हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव राहत राशि का सरकार ने सही से इस्तेमाल नहीं किया है। अनुराग ढांडा ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को आदेश दिए हैं कि वह मौके पर जाकर पानी से प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता करें।
गांव में बिजली नहीं है, घरों में पीने का पानी भी खत्म
उन्होंने कहा कि सड़कों पर पानी आने से सड़क टूटने लगी हैं। कई गांवों का संपर्क दूसरे इलाकों से कट रहा है। गांव में बिजली नहीं है, घरों में पीने का पानी भी खत्म हो गया है। लेकिन खट्टर सरकार का कोई प्रतिनिधि और जिला प्रशासन का कोई प्रतिनिधि गांवों में नहीं पहुंच रहा, न ही कोई सरकारी मदद गांवों में मिल रही है। खट्टर सरकार आपदा प्रबंधन में फेल साबित हो रही है। इस मुश्किल की घड़ी में भाजपा के मंत्री और विधायक जमीन से नदारद हैं।
उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने बाढ़ के बचाव के लिए कोई तैयारी नहीं की थी। इसलिए आज प्रदेश के कई जिलों में हालात इतने बुरे हैं। लोगों के घरों में पानी घुस चुका है और किसानों की फसलें पानी में डूब चुकी हैं। इस मुश्किल घड़ी में आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता पीड़ितों की मदद में लगा हुआ है। उन्होंने खट्टर सरकार व प्रशासन से पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और गांव के लोगों को मदद मुहैया करवाने मांग की।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर प्रदीप कंबोज, प्रवीण चौधरी, संजय चौधरी, डॉ. अनिल रंगा, दलविंदर चीमा, अमनदीप जुंडला, संदीप मलिक, अनिल वर्मा, हवा सिंह, राजेश कंबोज और लाभ सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Karnal News 13th July : प्रतिमा लगने से पहले बस ने उड़ा दिया महात्मा फुले चौक को, घटिया सामग्री लगाने का लगाया आरोप