Aaj Samaj (आज समाज), Aam Aadmi Party ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आम आदमी पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान के तहत गत दिवस शनिवार को आप पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. मनीष यादव जिला क्षेत्र के गांव झगड़ौली में पहुंचे जहां गांव के अनेकों युवाओं को उन्होंने अपने हाथों से आप पार्टी का पटका पहनाया। इस दौरान सभी के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया और सभी ने आप पार्टी में अपनी आस्था जताई।
वर्ष 2024 के चुनाव में युवा वर्ग की अहम भागीदारी होगी
इस मौके पर पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. मनीष यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2024 के चुनाव में युवा वर्ग की अहम भागीदारी होगी इसलिए जनसंपर्क अभियान के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को आम आदमी पार्टी से जोड़ने के लिए पार्टी के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब भाजपा सरकार से तंग आ चुकी है इसलिए एक नए बदलाव की ओर बढ़ना चाहती है।
इस बदलाव में युवाओं की भी अहम भूमिका रहेगी क्योंकि युवाओं में एक उत्साह और जुनून होता है। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल का यह संदेश घर-घर पहुंचा दें कि हरियाणा में भी दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर विकास कार्य करवाए जाएंगे। इस अवसर पर उनके साथ मास्टर अमरसिंह सोनी सहित अनेकों पार्टी कार्यकर्ता व गांव के युवा उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Karnal Village Janesro : मछली पकड़ने के दौरान एक युवक की नहर में डूबने से हुई मौत
यह भी पढ़ें : Meri Fasal Mera Byora : फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
Connect With Us: Twitter Facebook