Aam Aadmi Party: जालंधर लोकसभा उपचुनाव जीत की खुशी में शहीद भगत सिंह नगर जिले के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

0
289
बंगा में पार्टी वर्करों के साथ कुलजीत सिंह सरहाल जीत का जश्न मनाते हुएl
बंगा में पार्टी वर्करों के साथ कुलजीत सिंह सरहाल जीत का जश्न मनाते हुएl
  • भगवान सिंह मान सीएम पंजाब तथा श्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय संयोजक सीएम दिल्ली की बात माने लोग
  • कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को जालंधर की जनता ने नकारा; विधायक कटारिया, सतनाम सिंह जलालपुर ब कुलजीत सिंह सरहाल

Aaj Samaj, (आज समाज),Aam Aadmi Party,प्रो.जगदीश, भगत सिंह नगर:
जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव में शनिवार को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू सांसद चुने गए! उन्होंने अपने निकट बंदी उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी नेता प्रोफेसर कर्मजीत कौर चौधरी को हराया! वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया वहीं शिरोमणि अकाली दल बसपा का ग्राफ गिरा! शहीद भगत सिंह नगर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ता जालंधर उपचुनाव जीतने की खुशी में जशन मना रहे हैं!

पूरे जिले में जश्न का माहौल रहा

बलाचौर विधानसभा क्षेत्र की विधायक संतोष कुमारी चौधरी ने जालंधर उपचुनाव जीत पर दोबारा आम आदमी पार्टी पंजाब की 1 साल से चल रही सरकार के कामों पर लगाई गई मोहर बतायाl उधर पार्टी के अध्यक्ष सतनाम सिंह चेची तथा जिला इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के प्रधान सतनाम सिंह जलवाहा ने अपने अपने समर्थकों के साथ नवांशहर बलाचौर में विजय जुलूस निकाला तथा पार्टी के फैसले पर जालंधर लोकसभा सीट पर लोगों द्वारा लगाई गई जीत की मोहर की खुशी सांझी कीl पूरे जिले में जश्न का माहौल रहा लड्डू बांटे गएl उधर विधानसभा हलका नवांशहर, बंगा में आम आदमी पार्टी के प्रभारी ललित मोहन पाठक तथा कुलजीत सिंह सरहाल के नेतृत्व में समर्थकों ने विजय यात्रा निकालीl लोगों ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर जश्न मनायाl

ये रहे मौजूद

नवांशहर में अजय अग्निहोत्री, बलविंदर महेश, सुरेंद्र सिंह, योगेश कुमार, कुलवंत सिंह, जिला महिला विंग की प्रधान राजदीप को शर्मा, बंगा में कुलजीत सिंह सरहाल के नेतृत्व में निकाले गए विजय जुलूस में आपका नेतृत्व कबूल करने के लिए जालंधर वासियों का धन्यवाद जताया गयाl इस मौके पर कुलजीत सिंह सरहाल के साथ इंद्रजीत मान, सागर अरोड़ा, बलवीर करनाना, कुलविंदर पाबला, गुरनाम स्कोपुरी, शिव कोड़ा अमरदीप बंगा, पलविंदर सिंह, जगजीत सोढ़ी, पार्षद नरेंद्रजीत, सुरेंद्र कुमार, सर्वजीत सिंह, मीनू अरोड़ा, समेत क्षेत्र के लोग मौजूद रहेl

आम आदमी पार्टी के नेता कुलजीत सिंह चौहान विधायक बलाचौर संतोष कटारिया तथा नवाशहर परभारी ललित मोहन पाठक ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के कूट प्रचार के बावजूद आम आदमी पार्टी की जीत से पूरे पंजाब के लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ाएंl उन्होंने कहा कि संगरूर के बाद अब जालंधर से सांसद सुशील कुमार रिंकू संसद में पंजाब का पक्ष रखेंगेl इसके साथ ही पंजाब से एक बड़ा नेता आम आदमी पार्टी को मिल गया है जो पूरे द्वारा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगा तथा मालवा तथा पेप्सू इलाके में पार्टी के बछड़े तथा आर्थिक रूप में कमजोर वर्ग के लोगों की आवाज बनेगाl

यह भी पढ़ें :  Asha Workers Union : आशा वर्करों ने एसएमओं को सौंपा मांगपत्र

यह भी पढ़ें : Delhi High Court: शिकायकर्ताओं के नार्को टेस्ट हों तो खत्म हो जाएंगे फर्जी मुकदमे, अश्विनी उपाध्याय की दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका*

Connect With  Us: Twitter Facebook