नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
Aam Aadmi Party: पूर्व जिला प्रमुख भाई रामसिंह ने अपने महेंद्रगढ़ स्थित निवास पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों से राय लेकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इसके बाद आप के ओबीसी के चेयरमैन जगदीश यादव और दिल्ली की महरौली विधानसभा क्षेत्र से दो बार निर्वाचित आप पार्टी के विधायक नरेश यादव ने रामसिंह को पार्टी की टोपी पहनाकर शामिल किया।
Read Also : स्वावलंबन की ओर बढ़ रहा एकीकृत बागवानी विकास केंद्र सुंदरह: Horticulture Development Center
सम्मान की प्रतीक पगड़ी पहनाकर स्वागत (Aam Aadmi Party)
इस मौके पर पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो गया। आप के नेता जगदीश यादव को व्यापार मंडल महेंद्रगढ़ के पूर्व प्रधान नरेंद्र मेहता और महरौली के विधायक नरेश यादव को नपा के पूर्व प्रधान लीलाराम सैनी ने मान-सम्मान की प्रतीक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आप पार्टी के ओबीसी चेयरमैन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल तथा आप पार्टी के हरियाणा के प्रभारी सांसद सुशील गुप्ता के निर्देशानुसार दोनों को महेंद्रगढ़ जिला का दायित्व सौंपकर योग्य, ईमानदार, कर्मठ सदस्य आप सभी के लोगों को जिले से अधिकाधिक संख्या में जोड़ने का कार्य दिया गया है।
बोले- लोगों के प्यार से ही जीते दिल्ली और पंजाब (Aam Aadmi Party)
इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए लंबा राजनीतिक अनुभव, योग्य, ईमानदार, कर्मठ छवि वाले भाई राम सिंह से पार्टी में सम्मिलित होने का आग्रह किया गया। भाई रामसिंह लोगों की आमराय से पार्टी में सम्मिलित हुए। हम उनका आभार प्रकट करते हैं । आप पार्टी किसी बड़े नाम की पक्षधर न होकर जमीन से जुड़े कर्तव्यनिष्ठ, निर्भीक छवि के धनी छोटे-छोटे आमजन को अहमियत देकर पार्टी का सदस्य बनाने में अटूट विश्वास रखती है ताकि वह जनता की सच्चे दिल से सेवा कर सके। इस अवसर पर आप पार्टी के विधायक नरेश यादव ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि की मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई हैं जिससे अभिभूत होकर दिल्ली की जनता ने चुनाव में 28, दूसरे में 67 तथा तीसरे चुनाव में 62 सीटें उनके पक्ष में दी।
हरियाणा में जीतेंगे सभी 90 सीटें Aam Aadmi Party)
उनकी कार्यप्रणाली, भ्रष्टाचार मुक्त शासन तथा जनकल्याणकारी नीतियों का यह सुफल है कि हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में पंजाब प्रदेश की 117 विधानसभा सीटों में से आप पार्टी ने 92 सीटें प्राप्त कर इतिहास रच दिया । हरियाणा की जनता के रुझानों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों में 90 में से 90 सीटें जीतकर इतिहास रचेगी। इस अवसर पर भाई रामसिंह ने आप पार्टी के दोनों नेताओं का तथा उपस्थितजनों का आभार प्रकट किया तथा पार्टी की नीतियों का अक्षरश: से पालन कर पार्टी के जनाधार में व्यापक वृद्धि करने का आश्वासन दिया ।
Read Also : झूठे मामलों में फंसाकर धोखाधड़ी करने के आरोप में इंस्पेक्टर समेत 6 गिरफ्तार:6 Aarrested Including Inspector
Read Also :लव मैरिज के बाद झगड़ा, पत्नी का संदिग्ध फोटो वायरल: Love Marriage