Aam Aadmi Party : बंगा मैं आप नेता कुलजीत सिंह सरहाल ने बांटे नवनियुक्त सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र

0
154
बंगा में सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए आप नेता कुलजीत सिंह सर हाल साथिया सुमित
बंगा में सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए आप नेता कुलजीत सिंह सर हाल साथिया सुमित

Aaj Samaj (आज समाज), Aam Aadmi Party , नवांशहरl जगदीश:
म्यूनिसिपल कमेटी कार्यालय बंगा में विधानसभा क्षेत्र बंगा से आम आदमी पार्टी के इंचार्ज तथा पंजाब वॉटर रिसोर्स मैनेजमेंट कॉरपोरेशन के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह सरहल ने नव नियुक्त सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे और उन्हे सम्मानित किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कर्मचारियों से वादा लिया कि वह ईमानदारी से शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारे तथा पंजाब सरकार की नौकरी नियमों के मुताबिक करें l इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी बंगा श्री राम प्रकाश जी, चेयरमैन मार्केट कमेटी बंगा श्री बलवीर करनाना जी, एम. सी।

सुरिंदर घई, एम.सी. सरबजीत सिंह साबी, एम.सी. नरिंदर रत्तू, अमरदीप बंगा, ब्लॉक अध्यक्ष सतनाम सिंह झिक्का, सागर अरोड़ा, बलवीर पाबला, कुलवीर पाबला, पलविंदर मान, इंद्रजीत मान, अमित भम्मी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Suicide Case : यमुना नहर में कूदकर मां बेटी ने की आत्म हत्या, गोताखोर नहर में कर रहे शवों की तलाश

यह भी पढ़ें  : National Youth Day : समर्थ युवा सशक्त भारत से बनेंगे विश्वशक्ति : यतेंद्र राव

Connect With Us: Twitter Facebook